दिल्‍ली वालों के लिए खुशखबरी, घर बैठे बुक करिए ऑटो

|

दिल्‍ली वालों के लिए अब ऑटो बुक करना और आसान हो जाएगा, दिल्‍ली सरकार ने डिम्‍ट्स कंपनी के साथ मिलकर पूछो नाम की ऐप्‍लीकेशन लांच की है जिसकी मदद से आप कभी भी ऑटो बुक कर सकेंगे। इसके अलावा इस एप्‍लीकेशन की मदद से आप अपने एरिया के आस-पास सबसे नजदीक ऑटो की लोकेशन भी पता चलती रहेगी। दिल्ली के उप-राज्यपाल ने शुक्रवार को पूछो एप्‍लीकेशन लांच की, इस नई ऐप्‍लीकेशन से उन यात्रियों को काफी आराम मिलेगा जो अपने एरिया में ऑटो न मिलने से काफी परेशान रहते हैं साथ ही ऑटोवालों के मनमाने किराए से भी उन्‍हें मुक्‍ति मिलेगी क्‍योंकि ऐप्‍लीकेशन में जीपीएस की मदद से आप किराया भी देख सकते हैं।

पढ़ें: पिछले हफ्ते लांच हुए टॉप 5 स्‍मार्टफोन

वैसे दिल्‍ली में कई दूसरी कंपनियां ऑनलाइन ऑटो बुकिंग की सुविधा पहले से प्रदान कर रहीं हैं लेकिन इसके लिए वे अलग से चार्ज लेतीं हैं। फिलहाल एप्‍लीकेशन को बनाने वाली कंपनी डिम्‍ट्स के पास इस समय 22,000 ऑटो का डेटाबेस है जो इस एप्‍लीकेशन से जुडेंगे साथ ही इन सभी ऑटो में जीपीएस लगाने की जिम्‍मेदारी भी कंपनी को ही सौंपी गई है। हम आपको बता दें इस समय दिल्‍ली में करीब 55 हजार ऐसे ऑटो है जिनमें जीपीएस की सुविधा नहीं दी है जिसमें से 22,000 ऑटो इस ऐप से जुड़ेंगे।

पढ़ें: टॉप 10 फैबलेट जो इस समय छाए हुए हैं

कौन-कौन सी सुविधा मिलेगी पूछो एप्‍लीकेशन से

1. ऐप की मदद से आप जिस ऑटो में बैठे है उसकी लोकेशन मिलती रहेगी। इसके अलावा आपके आस-पास सबसे नजदीकी ऑटो की जानकारी भी आपको मिलेगी।
2. ऐप की मदद से आप सीधे ऑटो ड्राइवर को कॉल करके बुला सकते हैं।
3. यूजर ऐप की अपने आने जाने की दूरी जीपीएस की मदद से सेट कर सकते हैं।
4. ऑटो बुक करने के बाद यूजर इस बात की जानकारी ले सकता है कि बुक किया गया ऑटो आ रहा है या नहीं।
5. अगर आप ऑटो ड्राइवर को अपनी लोकेशन के बारे में जानकारी नहीं दे पा रहे हैं तो उसे अपनी लोकेशन भेज सकते हैं।
6. भीड़-भाड़ के समय गूगल मैप की मदद से ऐप्‍लीकेशन प्रयोग करने वाले यूजर कोई दूसरा रास्‍ता भी चुन सकते हैं।
7. अगर आपको ऑटो या फिर ऐप की सर्विस के कोई सुधार या शिकायत करनी है जो इसके लिए फेसबुक, एसएमएस जैसे कई फीडबैक ऑप्‍शन दिए गए हैं।

किन बातों का रखें ध्‍यान

1. ऐप में साधारण यानी दिन के किराए की जानकारी दी गई है इसमें रात का एक्‍ट्रा किराया नहीं दिया गया।
2. ट्रैफिक जाम के दौरान लगने वाला चार्ज ऐप में नहीं जुड़ेगा।
3. अगर एक्‍ट्रा बैग का चार्ज ऑटो वाला आपसे लेता है तो वो ऐप में नहीं दिखेगा।
4. अगर आप ऑटो वाले के साथ अलग से किराए को लेकर कोई बात तय करते हैं तो वो ऐप में नहीं दिखेगा।

1

1

पूछो ऐप्‍लीकेशन की मदद से आप न सिर्फ अपनी लोकेशन देख सकते हैं बल्‍कि सबसे नजदीकी ऑटो की लोकेशन भी आपको मिलेगी। 

2

2

ऐप में ऑटो वाले की जानकारी के साथ ऑटो नंबर भी आप देख सकते हैं। 

3

3

पूछो ऐप में आप दूरी के हिसाब से सीधे ऑटो बुक कर सकते हैं। इसके लिए ऐप में ऑटो कंपेयर भी कर सकते हैं। 

4

4

ऐप में ऑटो ट्रेक करने के साथ अपनी लोकेश भी भेजी जा सकती है। 

5

5

भीड़-भाड़ के समय गूगल मैप की मदद से ऐप्‍लीकेशन प्रयोग करने वाले यूजर कोई दूसरा रास्‍ता भी चुन सकते हैं।

6

6

अगर आपको ऑटो या फिर ऐप की सर्विस के कोई सुधार या शिकायत करनी है जो इसके लिए फेसबुक, एसएमएस जैसे कई फीडबैक ऑप्‍शन दिए गए हैं।

7

7

यूजर ऐप की अपने आने जाने की दूरी जीपीएस की मदद से सेट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Travelling in autorickshaws will become a more convenient and reliable experience for commuters in Delhi! Delhi Integrated Multi-Modal Transit System (DIMTS) has come up with the PoochO mobile application.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X