यहां मिल रहा है iPhone X और Honor 8 जीतने का मौका

By Neha
|

मनी ट्रांसफर और करंसी एक्सचेंज सर्विस प्रोवाइड करने वाली ऑनलाइन कंपनी बुक माय फोरेक्स ने ट्रेवलर्स के लिए शानदार ऑफर का ऐलान किया है। bookMyForex.com वेबसाइट ने ट्रेवल कर रहे यात्रियों को मनी एक्सचेंज के लिए 'बिग फोरेक्स सेल' आयोजित की है। इस सेल में कंपनी ने हॉलीडे सीजन के दौरान यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को मनी एक्सचेंज पर 400 रुपए कैशबैक देने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं कैशबैक के अलावा ग्राहक आईफोन एक्स या ऑनर 8 स्मार्टफोन भी जीत सकते हैं।

 
यहां मिल रहा है iPhone X और Honor 8 जीतने का मौका

कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि #BigForexSale में भारतीय यात्रियों को कंपनी के मल्टी-करंसी फोरेक्स कार्ड खरीदने या उसे रीलोड करने पर कैशबैक और आईफोन X और हॉनर 8 जीतने समेत कई ऑफर प्राप्त होंगे। बता दें कि ये सेल 12 दिसंबर 2017 से 15 जनवरी 2018 के बीच चलेगी और इसी पीरियड में ग्राहक इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।

 

7000 रुपए में 3GB रैम और दमदार फीचर्स के साथ आने वाले स्मार्टफोन7000 रुपए में 3GB रैम और दमदार फीचर्स के साथ आने वाले स्मार्टफोन

बुकमाइफोरेक्स वेबसाइट के सीईओ सुदर्शन मोटवानी ने कहा, "बिग फोरेक्स सेल के साथ, हम ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं देना और उन्हें अपनी बेहतरीन सर्विस प्रस्तुत करना चाहते हैं, जिसे हमारे मौजूदा ग्राहकों से बहुत अच्छी प्रशंसा और समीक्षा मिली है। हमने पाया कि छुट्टी के सीजन के दौरान लगभग 71 प्रतिशत उपभोक्ता ऑफर और छूट खोजते हैं और हम विदेशी विनिमय में भी ग्राहकों के लिए अच्छा सौदा पाने और प्रतियोगिता में प्रवेश करने के उत्साह को बढ़ाना चाहते थे।"

Vodafone-आइटेल ने पेश किया A20 स्मार्टफोन, 2100 रुपए का मिलेगा कैशबैकVodafone-आइटेल ने पेश किया A20 स्मार्टफोन, 2100 रुपए का मिलेगा कैशबैक

सीईओ सुदर्शन मोटवानी ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों के लिए मनी ट्रांसफर और करंसी एक्सचेंज प्रक्रिया को आसान बनाना है। कंपनी विदेश विदेशी करंसी एक्सचेंज के बाजार को डिजिटाइज करना चाहती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
you can win iPhone X, Honor 8 smartphone and cash back in Book My Forex website latest offer. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X