अब घर आएगा तत्काल ट्रेन टिकट, मिलेगी पे ऑन डिलीवरी सेवा

By Agrahi
|

ट्रेन से सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए अब सबसे बड़ी चिंता खत्म हो गई है। अब यात्री तत्काल टिकेट सेकंड्स में बुक करवा सकते हैं। इतना ही नहीं यात्रियों को भुगतान भी डिलीवरी के समय करना होगा, पहले नहीं।

 

बीएसएनएल राखी ऑफर, 74 रुपए में कॉल और डाटा सबकुछबीएसएनएल राखी ऑफर, 74 रुपए में कॉल और डाटा सबकुछ

अब घर आएगा तत्काल ट्रेन टिकट, मिलेगी पे ऑन डिलीवरी सेवा

फ्री जियोफोन या इंटेक्स का 700 रु का फोन, जानें किसमें है फायदाफ्री जियोफोन या इंटेक्स का 700 रु का फोन, जानें किसमें है फायदा

एंड्युरिल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने इस बात की घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि अब यात्री तत्काल कोटे में टिकेट बुक करते हुए भुगतान बाद में कर सकते हैं। इस सेवा को पे ऑन डिलीवरी का नाम दिया गया है। इस सेवा के शुरू होने से अब यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

भारत में लॉन्च हुए ये आकर्षक स्मार्टफोन, कीमत 7,499 रु और 8,999 रुभारत में लॉन्च हुए ये आकर्षक स्मार्टफोन, कीमत 7,499 रु और 8,999 रु

ये होंगे लाभ

ये होंगे लाभ

'पे ऑन डिलीवरी' सेवा से यात्रियों को कई तरह के फायदे हैं, जिसमें सबसे पहला है भुगतान। अब यात्री तत्काल ट्रेन टिकेट बुक करवा कर घर पर डिलीवरी के दौरान ही भुगतान कर सकते हैं। इसमें यात्रियों को कैश पेमेंट या डेबिट कार्ड से पेमेंट की सुविधा मिलेगी।

घर पर आएगा टिकट

घर पर आएगा टिकट

इस पूरी प्रक्रिया में यात्रियों को एक ऑप्शन घर पर टिकट डिलीवर करने का भी मिलेगा। यदि यात्री इस ऑप्शन को चुनते हैं तो उनका तत्काल टिकट उनके घर पर ही आ जाएगा।

कोई कैंसलेशन चार्ज नहीं
 

कोई कैंसलेशन चार्ज नहीं

इस सेवा से एक और बड़ा लाभ जो यात्रियों को मिलेगा वो है कैंसलेशन चार्ज से मुक्ति। अब यात्री भुगतान केवल तभी करेंगे जबकि उनका टिकट सफलतापूर्व बुक हो जाएगा। जबकि पहले ऐसा नहीं था।

कैसे करें बुकिंग और पे ऑन डिलीवरी

कैसे करें बुकिंग और पे ऑन डिलीवरी

इस सेवा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले irctc.payondelivery.co.in पर रजिस्टर करना होगा। यूज़र को अपने आधार या पैन कार्ड की जानकारी उपलब्ध करानी होगी।

'पे ऑन डिलीवरी'

'पे ऑन डिलीवरी'

टिकट बुक करते हुए ग्राहक को 'पे ऑन डिलीवरी' का ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद रेल टिकट की डिजिटल डिलीवरी मैसेज या ईमेल के जरिए टिकट बुक होते ही हो जाएगी। जबकि पेमेंट 24 घंटों के अंदर करना होगा।

सेकंड्स में बुक होगा तत्काल टिकट

सेकंड्स में बुक होगा तत्काल टिकट

एंड्युरिल टेक्नोलॉजी की मानें तो अब ग्राहक सेकंड्स में तत्काल टिकेट बुक करवा सकेंगे, क्योंकि बुकिंग के लिए अब ग्राहकों को गेटवे पेमेंट से नहीं गुजरना होगा। जिस कारण अब बुकिंग में कुछ ही सेकंड्स का समय लगेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Book your train tickets in seconds and pay on delivery. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X