गानें सुनते हुए कान में ही पिघल गया हैडफोन, आप न करें ये गलती

|

आप अगर मोबाइल यूजर हैं, तो गाने सुनने के लिए, फोन पर बात करने के लिए हैडफोन का इस्तेमाल भी करते होंगे। लोग आजकल हैडफोन का इस्तेमाल लगभग हर समय करते हैं, जिससे सुनने संबंधी भी कई परेशानियां आने लगती हैं, लेकिन अब सावधान हो जाइए, क्योंकि हैडफोन यूज करते वक्त एक गलती से आपकी जान भी जा सकती है।

 

ऐसा ही हुआ साउथ अमेरिका के ब्राजील में रहने वाली एक लड़की के साथ, जब हैडफोन लगाए हुए ही उसकी मौत हो गई। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि दोनों हैडफोन उसके कान में ही पिघल गए।

 
गानें सुनते हुए कान में ही पिघल गया हैडफोन, आप न करें ये गलती

ब्राज़ील के रियाशो फ्रियो में लुइज़ा पिन्हेरो नाम की 17 साल की एक लड़की घर पर कान में हैडफोन लगाकर बैठी थी। जब उसके कमरे में दादी आईं तो पता चला कि लड़की बेहोश जमीन पर पड़ी है। लड़की को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के बताया कि लड़की की मौत करंट लगने की वजह से हुई है, क्योंकि जिस समय लड़की ने कान में हैडफोन लगा रखे थे, उस वक्त वह अपना फोन भी चार्ज कर रही थी।

डॉक्टर्स के अनुसार, फिलहाल मौत की इस वजह को पुख्ता नहीं माना जा सकता है, लेकिन लड़की के कान में ही पिघल गए, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि करंट का झटका काफी भयंकर था जिससे हैडफोन भी पिघल गए। हॉस्पिटल पहुंचने के करीब एक घंटे पहले ही लड़की को इलेक्ट्रिक शॉक लग चुका था।

गानें सुनते हुए कान में ही पिघल गया हैडफोन, आप न करें ये गलती

डॉक्टरों का ये भी कहना है कि जब लुईज़ा को शॉक लगा, तब बिजली बहुत ज़ोरों से कड़क रही थी. उस इलेक्ट्रिक शॉक का इससे भी कोई संबंध हो सकता है। फिलहाल डॉक्टर्स इस मामले पर जांच कर रहे हैं और मौत का कारण कंफर्म होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

न करें ये गलती

गानें सुनते हुए कान में ही पिघल गया हैडफोन, आप न करें ये गलती

हैडफोन के कान में पिघलने का मामला नया है, लेकिन फोन की बैटरी में ब्लास्ट होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। यूजर्स को स्मार्टफोन कंपनियां भी बताती रहती हैं कि चार्जिंक के वक्त फोन का किसी तरह इस्तेमाल न करें। न तो फोन से गानें सुनें न फोन से बात करें, यानी कुल मिलाकर चार्जिंग के वक्त फोन का बिल्कुल इस्तेमाल न करें।

अगर फोन चार्जिंग के समय गर्म हो रहा है, तो फोन को स्विच ऑफ करके रख दें। अगर फोन सामान्य से ज्यादा गर्म हो रहा है, तो उसे रिपेयर शॉप या सर्विस सेंटर में भी चैक करवा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Brazilian girl is electrocuted by her mobile phone headphones, she was rushed to hospital but doctors were unable to save her.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X