BSNL इस प्लान में दे रही है 84GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

|

पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) डेटा वॉर में शामिल होकर हर रोज नए प्लान लॉन्च कर रही है। बीएसएनएल कीभी प्राइस कैटेगिरी में प्लान पेश कर एयरटेल और जियो जैसी कंपनियों को टक्कर देना चाहती है। हाल ही में बीएसएनएल ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए 399 रुपए का प्लान पेश किया था।

 

अब कंपनी अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए 448 रुपए का प्लान लेकर आई है। बीएसएनएल का ये प्लान रिलायंस जियो के 449 रुपए के प्लान को काउंटर करते हुए पेश किया गया है। आइए जानते हैं बीएसएनएल के इस प्लान के बारे में।

 
BSNL इस प्लान में दे रही है 84GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

बीएसएनएल का 448 रुपए का प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें कस्टमर्स को रोज 1 जीबी डेटा 3जी नेटवर्क स्पीड पर मिलेगा। इसके इसके अलावा ये प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी ऑफर करता है, जिसमें सभी नेटवर्क्स पर लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल भी शामिल हैं।

WhatsApp's new feature, Swtich from voice call to video call

1000 रुपए से कम कीमत में खरीद सकते हैं ये टॉप एसेसरीज 1000 रुपए से कम कीमत में खरीद सकते हैं ये टॉप एसेसरीज

इसके अलावा इस प्लान पर हर रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं। अन्य टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ प्लान से अलग इस प्लान में यूजर्स फ्री में अपने पसंद के गाने की रिंगटोन लगा सकते हैं।

बीएसएनएलबीएसएनएल

स्लो फोन से हैं परेशान तो फोन से ऐसे डिलीक करें डुप्लीकेट स्लो फोन से हैं परेशान तो फोन से ऐसे डिलीक करें डुप्लीकेट

वहीं बीएसएनएल के इस प्लान की तुलना एयरटेल के 448 रुपए के प्लान से करें, तो ये 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें ग्राहकों को हर रोज 1.4GB 4G डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) और 100 SMS रोजाना मिलते हैं। साथ ही कस्टमर्स को ऐपल टीवी ऐप पर भी फ्री में सब्सक्रिप्शन मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL ne 448 Rs prepaid recharge plan launch kiya hai. isme Unlimited voice calls, daily 100 sms and 84 GB data milta hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X