अब होंगी अनलिमिटेड बातें, 99 रुपए में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी व रोमिंग कॉल्स

By Neha
|

पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अनलिमिटेड बातों के लिए दो नए टैरिफ प्लान पेश किए हैं। ये दोनों टैरिफ प्लान 99 रुपए और 319 रुपए कीमत के साथ आते हैं। इन प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेंगे जिनका फायदा लोकल, एसटीडी और रोमिंग में भी लिया जा सकेगा।

कंपनी ने इन प्लान को लॉन्च करते हुए कहा कि ये प्लान उन यूजर्स को ध्यान रखकर पेश किए गए हैं, जो डेटा पैक का इस्तेमाल नहीं करते हैं और सिर्फ वॉयस कॉलिंग बैनेफिट चाहते हैं। आइए जानते हैं इन दोनों वॉयस कॉल प्लान के बारे में।

अब होंगी अनलिमिटेड बातें, 99 रुपए में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी व रोमिंग कॉल्स

99 रुपए का प्लान-

99 रुपए का प्लान-

बीएसएनएल का ये प्लान 26 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) का फायदा मिलेगा। बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी को एक महीने का भी नहीं कहा जा सकता है क्योंकि बाकी कंपनियां एक महीने की वैडिटी के प्लान 28 दिनों के साथ पेश करते हैं। यानी इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको साल में 14 बार रिचार्ज कराना होगा, वहीं 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स में यूजर्स को सिर्फ 13 बार ही रिचार्ज कराना होगा।

319 रुपए का प्लान-
 

319 रुपए का प्लान-

इस टैरिफ प्लान की बात करें, तो ये 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) कर सकते हैं। बीएसएनएल के डायरेक्टर आरके मित्तल ने प्रेस स्टेटमेंट में कहा कि ये अफोर्डेबल प्लान्स हैं, जो यूजर्स की जरूरतों को ध्यान रखते हुए पेश किए गए हैं। ये प्लान्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल बैनेफिट के साथ आते हैं और उन यूजर्स को ध्यान रखकर पेश किए गए हैं, जो डेटा प्लान का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

जियो का 98 रुपए का प्लान-

जियो का 98 रुपए का प्लान-

जियो का 98 रुपए का टैरिफ प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर को 2.1GB इंटरनेट डेटा 4जी स्पीड पर मिलेगा। डेटा की डेली लिमिट 0.15GB होगी, जिसके पूरा होने के बाद यूजर को 64Kbps स्पीड मिलेगी। इस प्लान में यूजर को 140 एसएमएस और जियो ऐप पर फ्री सबस्क्रिप्शन मिलेगा। ये प्लान यूजर्स के लिए तब ज्यादा यूजफुल है, जब वर्तमान टैरिफ प्लान की डेटा लिमिट खत्म हो चुकी हो और आप वैलिडिटी डेट तक इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते हैं।

Recover deleted notification on android (HINDI)
जियो का प्लान देगा कड़ी टक्कर-

जियो का प्लान देगा कड़ी टक्कर-

बीएसएनएल के 99 रुपए के प्लान को रिलायंस जियो का 98 रुपए का टैरिफ प्लान कड़ी टक्कर देगा। जियो के इस प्लान में यूजर्स को एसएमएस और डेटा का फायदा मिलता है, वहीं बीएसएनएल का प्लान सिर्फ वॉयस कॉल फायदे के साथ आता है। ऐसे में कंपनी को अपने इन दोनों प्लान में कम से कम 1जीबी डेटा तो ऑफर करना ही चाहिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL ne 99 rs aur 319 rs ke do new Prepaid Voice STV Plan launch kiye hain, jisme users ko Unlimited Voice Calls milenge.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X