BSNL ने इन जगह पर बंद किए अपने 10 और 20 रुपए वाले रिचार्ज

|

भारत का टेलिकॉम सेक्टर अब पहले जैसा नहीं रहा है। रिलायंस जियो के बाजार में उतरने के बाद से ही टेलिकॉम सेक्टर में काफी बदलाव देखने को मिले हैं।सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने आप को ऊपर रखने के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं, जिसका काफी फायदा यूजर्स को पहुंच रहा है।

BSNL ने इन जगह पर बंद किए अपने 10 और 20 रुपए वाले रिचार्ज

सभी प्राइवेट कंपनियाें के साथ सरकारी कंपनी में भी काफी बदलाव देखा गया है। सरकारी स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भी अपने यूजर्स के लिए काफी सारे प्लान्स को पेश किया है, साथ ही अपने मौजूद प्लान्स में बदलाव किया है।

यह भी पढ़ें:- BSNL ने एक बार फिर अपने प्लान में किया बदलावयह भी पढ़ें:- BSNL ने एक बार फिर अपने प्लान में किया बदलाव

बता दें, BSNL ने अपने 10 और 20 रुपये वाले टॉक टाइम रिचार्ज प्लान को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल से डिस्कंटीन्यू कर दिया है। तेलंगाना और आंध्र सर्कल में BSNL से पहले प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और वोडाफोन आईडिया पहले ही 10 और 20 रुपये के टॉक टाइम रिचार्ज प्लान्स डिस्कंटीन्यू कर चुके हैं। हालांकि BSNL ने अपने 10 और 20 रुपये वाले रिचार्ज कार्ड को डिस्कंटीन्यू नहीं किया है यानी 10 और 20 रुपये मूल्य वाले पेपर रिचार्ज अभी भी मिलते रहेंगे।

30, 50, 100 वाले प्लान अभी भी जारी

BSNL ने अपनी वेबसाइट, ऐप और रिचार्ज वाली थर्ड पार्टी वेबसाइट और ऐप से 10 और 20 रुपये के रिचार्ज वेल्यू को खत्म कर दिया है। हालांकि दूसरे सर्कल में अभी भी 10 और 20 रुपये वाला रिचार्ज किया जा सकता है। बता दें, BSNL ने आंध्र और तेलंगाना सर्कल में सिर्फ अपने 10 और 20 रुपये के रिचार्ज प्लान ऑनलाइन डिस्कंटीन्यू किए हैं।

यह भी पढ़ें:- BSNL के इस प्लान में अब मिलेगी 10 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटीयह भी पढ़ें:- BSNL के इस प्लान में अब मिलेगी 10 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी

हालांकि कंपनी के 30 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 110 रुपये वाले प्लान अभी भी बरकरार हैं। BSNL ने इन्हें बाकी कंपनियों की तरह नहीं हटाया है। टेलीकॉम कंपनियों द्वारा इन मूल्य के रिचार्ज प्लान को डिस्कंटीन्यू करने के एक कारण लंबी अवधि वाले प्लान है। आजकल सभी ज्यादातर ग्राहक लंबी अवधि वाले प्लान का रिचार्ज करते हैं, जिनमें लोकल और नेशनल कॉलिंग की फ्री सुविधा मिल जाती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL has discontinued its talk time recharge plan of 10 and 20 rupees from Andhra Pradesh and Telangana circle. Prior to BSNL in Telangana and Andhra Circle, private telecom company Airtel and Vodafone Idea have already issued talk time recharge plans of 10 and 20 rupees.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X