BSNL यूजर्स अब बिना सिम के भी कर सकेंगे कॉल

By Gizbot Bureau
|

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL जल्द ही नई सेवा लॉन्‍च करेगा। जिसके तहत अब यूजर्स बिना सिम के भी कॉल कर सकेंगे। यह सुविधा बीएसएनएल ऐप के द्वारा दी जायेगी। इस पर कंपनी अभी काम कर रही हैं। खबर है कि इस सेवा को अगले महीने तक लॉन्‍च कर सकते हैं, जो कि वाई-फाई नेटवर्क के द्वारा संभव हो पायेगी।

BSNL यूजर्स अब बिना सिम के भी कर सकेंगे कॉल

डीओटी (दूरसंचार विभाग) के देश भर में इंटरनेट टेलीफोनी प्‍लान को मंजूरी मिलने के कुछ ही दिनों बाद यह खबर आई है। यह नेटवर्क न होने वाले क्षेत्रों में होने वाली समस्याओं से निपटने में मदद करेगा, जबकि कॉल ड्रॉप / नेटवर्क मुद्दों की संख्या को भी कम करेगा, जो देश के कुछ हिस्सों में बढ़ रही है। वर्तमान में रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया समेत हर टेलीकॉम प्लेयर सेवा शुरू करने की दिशा में काम कर रहें हैं, लेकिन इंटरनेट टेलीफोनी कॉल रोल करने वाला बीएसएनएल पहला कनेक्‍शन होगा।

वहीं इस तकनीक को लेकर बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने कहा है कि वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल की सर्विस को जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी इस तकनीक को टेस्ट कर रही है और साथ ही जल्द इस सुविधा को टैरिफ प्लान्स के साथ दिया जाएगा। आपको बता दें इसके लिए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन मे बीएसएनएल का ऐप डाउनलोड करना होगा। यह ऐप वाई-फाई की मदद से 2जी, 3जी, और 4जी पर कॉल्स करने की अनुमति देगा। इसकी मदद से यूजर किसी को भी कॉल्स कर सकता है।

भारत में इंटरनेट टेलीफोनी की शुरुआत जल्द होगी। जिससे की खराब नेटवर्क होने पर भी आप कॉल कर पायेंगे। इस एप से एप वीडियो कॉल की सर्विस देने वाली कंपनियों जैसे व्हाट्सएप, स्काइप, गूगल डुओ और इमो को कॉलिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी।

बैकग्राउंड में कैसे Play करें यू ट्यूब वीडियो ? - HINDI GIZBOT

इसका सीधा मतलब यह है कि आने वाले समय में वीडियो कॉलिंग एप के बजाय वाई-फाई से की जा सकेगी। अगर यह सर्विस शुरू होती है, तो जैसे यूजर्स वॉयस कॉलिंग के लिए शुल्क अदा करते हैं वैसे ही उन्हें वीडियो कॉलिंग के लिए टर्मिनशन चार्ज देना होगा। आपको बता दें कि जिस कंपनी के नेटवर्क पर कॉल आता है उसे दूसरी कंपनी की ओर से टर्मिनेशन चार्ज मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL could be the first telecom company who will allow their subscribers to offer internet telephony in India soon.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X