बीएसएनएल ने अपने 108 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की उपलब्धता को बढ़ाया

|

BSNL कंपनी ने अपने एक 108 रुपए वाले प्लान को दिसंबर तक चलाने का फैसला किया है। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही बीएसएनएल कंपनी ने अपना एक प्लान लॉन्च किया था। यह 108 रुपए का प्लान था, जिसे कंपनी ने 27 अक्टूबर तक लागू रखने की बात कही थी। अब कंपनी अपने इस प्लान को थोड़ा आगे बढ़ा दिया है। इस प्लान का यूज़ यूज़र्स अब 12 दिसंबर तक कर पाएंगे।

 
बीएसएनएल ने अपने 108 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की उपलब्धता को बढ़ाया

108 रुपए प्लान की खास बात

इस प्लान के बारे में बताएं तो इसमें यूज़र्स को कॉलिंग, एसएमएस, इंटरनेट डेटा सभी कुछ फ्री मिलता है। इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें यूज़र्स को रोज एक जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है। इसके साथ-साथ इस प्लान में 500 एसएमएस की सुविधा और रेमिंग में भी फ्री सुविधा मिलती है। इस प्लान में दिल्ली और मुंबई के अलावा किसी भी रोमिंग के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है।

 

बीएसएनएल ने अपने इस 108 रुपए के प्लान को इस साल जून में पेश किया था। इस प्लान की वैधता 28 दिन है। इस प्लान को कंपनी ने अपनी चेन्नई की वेबसाइट पर लिस्ट किया था। अब इस प्लान का फायदा यूज़र्स 12 दिसंबर तक उठा पाएंगे। बीएसएनएल ने अपने इस 108 रुपए के प्लान को प्रमोशनल प्लान कहा था। इस प्लान के तहत यूज़र्स को लुभाने अपने यूज़र्स की संख्या को बढ़ाने का मकसद था। इस वजह से ही कंपनी ने अपने इस प्लान को थोड़े अधिक वक्त के लिए बढ़ा दिया है।

1,188 रुपए वाले प्लान को भी बढ़ाया

आपको बता दें कि बीएसएनएल कंपनी ने ऐसी ही पहले भी अपने प्लान्स में बदलाव किया है। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही अपने 1,188 रुपए के प्लान को भी 21 जनवरी 2020 तक बढ़ा दिया था। इस प्लान में भी कंपनी यूज़र्स को 5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। हालांकि इस प्लान के तहत दिल्ली और मुंबई के सर्किल शामिल नहीं है। इस प्लान की वैधता 345 दिनों की है।

यह भी पढ़ें:- BSNL कंपनी ने 187 और 186 रुपए का प्लान किया लॉन्च, रोज मिलेगा 4.2 GB इंटरनेट डाटायह भी पढ़ें:- BSNL कंपनी ने 187 और 186 रुपए का प्लान किया लॉन्च, रोज मिलेगा 4.2 GB इंटरनेट डाटा

बीएसएनएल कंपनी टेलिकॉम जगत में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही मुश्किलों और कंप्टीशन के बावजूद अपने-आप को बनाए रखने और यूज़र्स को भरोसा जीतने की कोशिश कर रही है। दूसरी तरह जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियों ने देशभर में टेलिकॉम जगत को बदलकर रख दिया है। हालांकि आने वाले वक्त में यूज़र्स की सुविधाएं बढ़ेगी या घटेगी, इसके बारे में फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The BSNL company has decided to run one of its 108-rupee plans till December. Let us tell you that a few months ago, BSNL company launched a plan of its own. This was a plan of Rs 108, which the company had said to keep in force till October 27. Now the company has moved its plan a little further. Users can now use this plan till December 12.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X