जारी रहेगी फ्री संडे कॉलिंग सर्विस, कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल्स

|

पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। बीएसएनएल ने अपनी फ्री संडे कॉलिंग सर्विस के प्लान को और आगे बढ़ा दिया है।

कंपनी पहले इस सर्विस को इस साल अप्रैल महीने में बंद करने जा रही थी। पहले कंपनी जनवरी में इस सर्विस को बंद करने जा रही थी, जिसके बाद इसे जनवरी में बढ़ा दिया गया था। अब कंपनी ने एक बार फिर इस सर्विस को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है।

जारी रहेगी फ्री संडे कॉलिंग सर्विस, कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल्स

बीएसएनएल ने फिलहाल ये नहीं बताया है कि ये सर्विस कितने दिन और महीनों के लिए जारी रखी है। इस सर्विस को कंपनी पूरे देशभर में मौजूद यूजर्स के लिए जारी रखेगी, जिसमें यूजर्स रविवार को रात 10.30 से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं। अब फ्री कॉलिंग आवर्स में बात करने पर कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। याद हो कि कंपनी ने इस फ्री नाइट कॉलिंग और फ्री संडे कॉलिंग सर्विस 21 अगस्‍त 2016 को शुरू की थी

बता दें कि कंपनी फ्री संडे कॉलिंग सर्विस साल 2016 से पेश कर रही है, जिसमें लैंडलाइन, कॉम्बो और एफटीटीएच ब्रॉडबेंड ग्राहक संडे को फ्री कॉलिंग कर सकते हैं और इसके लिए उनसे किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा। जिसके बाद अन्‍य दिनों की तरह ग्राहकों को लैण्‍डलाइन, कॉम्‍बो और एफटीटीएच ब्रॉडबैण्‍ड प्‍लान के लिए संडे को भी चार्ज किया जाएगा। यह नए और मौजूदा सभी ग्राहकों पर लागू होगा।

Amazon Echo Spot first look - GIZBOT HINDI

बीएसएनएल इस साल की शुरुआत से ही अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों पर थोड़ा सख्त रही है। इससे कंपनी को सब्सक्राइबर की हानी भी हो सकती है. जाहिर है यदि कंपनी इस तरह से अपने यूज़र्स को निराश करेगी तो कंपनी के सब्सक्राइबर कम हो सकते हैं। इस समय बीएसएनएल देश की लीडिंग ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी के पास लगभग 12 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं। जिसका श्रेय कंपनी के आकर्षक और सस्ते प्लान को जाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL company ne Free Sunday Calls service ko Landline aur Broadband Users ke liye Extend kar diya hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X