ये टेलीकॉम कंपनी बंद कर रही है फ्री कॉलिंग सर्विस, यूजर्स को लगेगा झटका

By Neha
|

सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने लैंडलाइन पर संडे फ्री वॉइस कॉलिंग को खत्‍म करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने यह फैसला फ्री नाइट कॉलिंग सुविधा में बदलाव के तुरंत बाद लिया है।

 

बीएसएनएल अपनी संडे फ्री कॉलिगं सर्विस को 1 फरवरी से बंद करने जा रही है। बता दें कि बीएसएनएल कंपनी के टेलीकॉम सर्विस उपभोक्ता पूरे भारत में मौजूद हैं और कंपनी के इस फैसले से यूजर्स को झटका लग सकता है।

 
ये टेलीकॉम कंपनी बंद कर रही है फ्री कॉलिंग सर्विस, यूजर्स को लगेगा झटका

बीएसएनएल की इकाई कलकत्ता टेलीफोन्स (कालटेल) के मुख्य महाप्रबंधक एसपी त्रिपाठी ने बताया कि बीएसएनएल 1 फरवरी से पूरे देश में फ्री संडे कॉलिंग को बंद करने जा रहा है, लेकिन हम ऐसे ही किसी और प्‍लान पर विचार कर रहे हैं, ताकि ग्राहकों पर इसका असर ना हो।

Google Android Oreo Go edition Features (Hindi)

जियो इफेक्ट: सिर्फ 47 रुपए में 51 दिनों के लिए मिलेगा 1GB डेटाजियो इफेक्ट: सिर्फ 47 रुपए में 51 दिनों के लिए मिलेगा 1GB डेटा

एसपी त्रिपाठी ने बताया कि दूसरे अन्‍य दिनों की तरह ग्राहकों को लैण्‍डलाइन, कॉम्‍बो और एफटीटीएच ब्रॉडबैण्‍ड प्‍लान के लिए संडे को भी चार्ज किया जाएगा। यह नए और मौजूदा सभी ग्राहकों पर लागू होगा। बीएसएनएल ने इसी महीने फ्री नाइट कॉलिंग स्‍कीम में बदलाव किया है।

अब फ्री कॉलिंग आवर्स की शुरुआत रात 9 की बजाय 10:30 पर होती है। याद हो कि कंपनी ने इस फ्री नाइट कॉलिंग और फ्री संडे कॉलिंग सर्विस 21 अगस्‍त 2016 को शुरू की थी।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL companyapni Free Sunday Calls service band kar rhi hai. company ne iss service ko 21 august 2016 ko start kiya tha.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X