BSNL के नए 4G प्लान ने सबको पछाड़ा, मिलेगा दोगुना डेटा

|

प्रायवेट सेक्टर की टेलीकॉम कंपनियों के बीच डेटा वॉर जारी है। कंपनियां नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हर रोज नए प्लान पेश कर रही हैं और पुराने प्लान्स को अपग्रेड कर रही हैं। अब इस डेटा वॉर में पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी शामिल हो चुकी है।

 

बीएसएनएल ने बुधवार को तीन नए 4G Plus WiFi प्लान पेश किए हैं, जिसमें यूजर्स उस क्षेत्र में उपलब्ध बीएसएनएल वाईफाई हॉटस्पॉट का फायदा उठा सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने अपने कुछ मौजूदा प्लान्स को भी ज्यादा डेटा बैनेफिट के साथ पेश किया है।

BSNL के नए 4G प्लान ने सबको पछाड़ा, मिलेगा दोगुना डेटा

बता दें कि इस समय बीएसएनएल वाईफाई हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या बढ़ा रहा है। बीएसएनएल के 4जी प्लस वाईफाई प्लान्स 10 रुपए से शुरू होकर 1,999 रुपए तक की कीमत में आते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

सैमसंग Galaxy J7 Nxt सस्ता हुआ, 1500 रुपए मिलेगा कैशबैकसैमसंग Galaxy J7 Nxt सस्ता हुआ, 1500 रुपए मिलेगा कैशबैक

बीएसएनएल के नए 4जी प्लस वाईफाई प्लान-

बीएसएनएल के नए 4जी प्लस वाईफाई प्लान-

बीएसएनएल के तीन नए 4जी प्लस वाईफाई प्लान 50 रुपए, 90 रुपए और 500 रुपए में लॉन्च किए गए हैं। 50 रुपए के प्लान में यूजर को 2जीबी डेटा मिलता है, जो 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। 90 रुपए का प्लान 4जीबी डैटा के साथ आता है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। 500 रुपए की कीमत वाले प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है और इसमें 30जीबी डेटा मिलेगा।

बीएसएनएल के अन्य 4जी प्लस वाईफाई प्लान-
 

बीएसएनएल के अन्य 4जी प्लस वाईफाई प्लान-

बीएसएनएल के पिछले 4जी प्लस वाईफाई प्लान्स की बात करें, तो ये 10 रुपए से लेकर 1999 रुपए तक में आते हैं। 10 रुपए के प्लान की बात करें, तो इसमें यूजर्स को 200एमबी डेटा मिलता है और ये प्लान 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्रीमियम प्लान की बात करें, तो ये 1999 रुपए में आता है, जिसमें यूजर्स को 150जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी ने इन प्लान्स को रिवाइज कर यूजर्स के लिए पहले से ज्यादा डेटा पेश किया है।

प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स कर सकते हैं इस्तेमाल-

प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स कर सकते हैं इस्तेमाल-

बता दें कि ये दोनों प्लान बीएसएनएल के प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी किसी भी नेटवर्क के यूजर्स बीएसएनएल वाईफाई वाउचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को सिर्फ बीएसएनएल का ऐप इंस्टॉल कर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा।

How to use Google Map Without Internet ? (Hindi)
बीएसएनएल प्रीपेड प्लान-

बीएसएनएल प्रीपेड प्लान-

बीएसएनएलने 1099 रुपए के प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाकर 84 दिन किया है। पहले ये प्लान सिर्फ 30 दिनों वैलिडिटी के साथ आता था। अब कंपनी यूजर्स को 84 दिनों तक हर रोज 3GB हाईस्पीड इंटरनेटा डेटा और अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग और एसएमएस भी मिलेंगे। 3GB डाटा यूज होने के बाद यूजर्स को 80 kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL ne Three New 4G Plus WiFi Plans Introduces kiye hain aur purane plans ko Revised kiya hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X