जियो-एयरटेल के बाद BSNL ने पेश किया IPL 2018 स्पेशल प्लान

|

भारत में आईपीएल सीजन 2018 फिर से शुरू होने जा रहा है। आईपीएल का इंडिया में जबरदस्त क्रेज है, जिसे देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां भी इस मौके को भुनाने में लग गई हैं।

सबसे पहले रिलायंस जियो ने आईपीएल पर खास प्लान और ऑफर पेश किया था। अब टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने भी आईपीएल सीजन में अपने यूजर्स के लिए खास टैरिप प्लान पेश किया है।

जियो-एयरटेल के बाद BSNL ने पेश किया IPL 2018 स्पेशल प्लान

बीएसएनएल का 248 रुपए का टैरिफ प्लान 51 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा, जिसमें यूजर्स को हर रोज करीब 3 जीबी डेटा और कुल 153 जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी ने इस प्लान को खासतौर पर आईपीएल के फैन्स के लिए पेश किया है, जो हर मैच और लाइव स्कोर को अपने फोन में ही देख सकें।

कंपनी ने इस प्लान को लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए पेश किया है, जिसकी वैलिडिटी आज 7 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और ये 30 अप्रैल तक चलेगी। हालांकि इस प्लान में यूजर्स को ये डेटा केरल सर्किल के अलावा सभी सर्किल मे 3जी स्पीड पर मिलेगा।

बता दें कि IPL 2018 शनिवार से शुरू हो रहा है और 27 मई तक चलेगा। अगर बीएसएनएल के इस प्लान की तुलना जियो के प्लान से की जाए, तो जियो अपने यूजर्स को ज्यादा फायदा पहुंचा रही है। जियो ने 251 रुपए का क्रिकेट सीजन पैक लॉन्च किया है। इस पैक पर यूजर्स को 102 जीबी 4 जी डेटा मिलेगा। यूजर्स को 2 जीबी हाई स्पीड डेली डेटा लिमिट मिलेगी।

इसके अलावा जियो ने दो नए प्रोग्राम शुरू किए हैं, जिसमें यूजर्स आईपीएल के साथ क्रिकेट मैच गेम भी खेल सकेंगे। जियो ने कहा कि इस गेम के विजेता को मुंबई में मकान, 25 कारें व करोड़ों का कैश इनाम में मिलेगा।

इसके अलावा जियो क्रिकेट कॉमेडी शो भी 7 अप्रैल से शुरू कर रहा है। इसे कंपनी जियो धन धना धन लाइव के नाम से पेश कर रही है, जिसे माय जियो ऐप पर देखा जा सकेगा। इस कॉमेडी शो की सबसे अच्छी बात है कि इसे जियो के अलावा नॉन जियो यूजर्स भी देख सकेंगे। इस शो को कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर और समीर कोचर होस्ट करने नजर आएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL launched IPL Pack of Rs 248 ahead of Indian Premier League (IPL), which is scheduled to take place from April 7 to May 27 in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X