Jio गीगाफाइबर के बीएसएनएल ने पेश किया नया ब्रॉडबैंड प्लान

|

रिलायंस जियो ने अपने शानदार ऑफर पेश करके टेलिकॉम सेक्टर को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। वहीं, बाकी टेलिकॉम कंपनियां रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान पेश कर रही है। वहीं BSNL ने भी अपना एक नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है।

Jio गीगाफाइबर के बीएसएनएल ने पेश किया नया ब्रॉडबैंड प्लान

बता दें, इस प्लान को नए और पुराने ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। बता दें, BSNL के नए प्लान को 2,295 रुपये के साथ पेश किया है। जिसमें 24Mbps की स्पीड के साथ 35 जीबी डाटा रोजाना दिया जा रहा है। बता दें, यूजर्स द्वारा 35 जीबी डाटा लिमिट खत्म करने के बाद इंटरनेट में 2Mbps की स्पीड दी जाएगी। प्लान में यूजर्स कोअनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग भी दी जा रही है। कंपनी ने इस प्लान को Andaman and Nicobar को छोड़कर सभी सर्किल में उपलब्ध कराया है।

यह भी पढ़ें:- Jio GigaFiber सर्विस बाजार में उतरने के लिए तैयार, जानें कीमत और खास ऑफर्सयह भी पढ़ें:- Jio GigaFiber सर्विस बाजार में उतरने के लिए तैयार, जानें कीमत और खास ऑफर्स

एक साथ भी पेमेंट कर सकते हैं

BSNL का नया प्लान 2,295 रुपये की कीमत में 35GB डाटा उपलब्ध करा रहा है। ग्राहक इसका सालाना भुगतान कर डिस्काउंट पा सकते हैं। बता दें, ग्राहकों को डिस्काउंट पाने के लिए कुल 22,950 रुपये का पेमेंट एक साथ करना होगा, जो कि कुल 10 महीनों का शुल्क होता है। एक साल की पेमेंट करने पर ग्राहक दो महीनों के लिए फ्री सुविधा पा सकते हैं। साल की पेमेंट के साथ कंपनी दो और तीन साल की पेमेंट एक साथ करने का ऑप्शन भी दे रही है।

<strong>यह भी पढ़ें:- Jio GigaFiber का रोलआउट होगा Jio 4G के समान </strong>यह भी पढ़ें:- Jio GigaFiber का रोलआउट होगा Jio 4G के समान

जिसके तहत ग्राहकों को एक साथ क्रमश: 43,605 रुपये और 64,260 रुपये देने होंगे। बता दें, कंपनी अनलिमिटेड डाउनलोड और अपलोड की सुविधा भी दे रहा है। इसके अलावा ग्राहक को 1 जीबी स्टोरेज के साथ प्लान में एक ईमेल ID भी मुफ्त दी जा रही है। लिखित आवेदन पर BSNL 1,800 रुपये प्रति वर्ष की दर से Static IP एड्रेस भी दे रहा है। जो ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
BSNL has also introduced its new broadband plan. This plan has been introduced for new and old customers. Let's say, introduced the new plan of BSNL with Rs 2,295. In which 35 GB data is being given daily with speed of 24Mbps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X