BSNL लॉन्च करेगा 399 रुपए का प्लान, बाकी कंपनियों को देगा टक्कर

By Neha
|

टैरिफ वॉर में प्रायवेट सेक्टर की टेलीकॉम कंपनियों के बाद पब्लिक सेक्टर की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी शामिल हो चुकी है। बीएसएनएल प्रीपेड कस्टमर्स के बाद अब अपने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए अनलिमिटेड बैनेफिट वाला प्लान पेश करने जा रही है।

 

बीएसएनएल की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी अपने यूजर्स के लिए जल्द ही 399 रुपए का टैरिफ प्लान लेकर आएगी, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। ये जानकारी कंपनी ने अपने ट्वीट में जाहिर की है।

 
BSNL लॉन्च करेगा 399 रुपए का प्लान, बाकी कंपनियों को देगा टक्कर

बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव से ट्विटर पर एक यूजर ने पूछा था कि कंपनी बाकी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और आइडिया की तरह अपने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल प्लान कब तक लेकर आएगी।

इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीएसएनएल 399 रुपये में असीमित कॉल वाला प्लान जल्द लॉन्च कर सकती है। उन्होंने ट्वीट में कहा, ''हम जल्द 399 रुपये में असीमिक कॉलिंग वाला पोस्टपेड प्लान लेकर आ रहे हैं।''

How to Make 3D Hologram at Home? (Hindi)

अनलिमिटेड इंटरनेट और चैटिंग के लिए आ गया ChatSim 2 अनलिमिटेड इंटरनेट और चैटिंग के लिए आ गया ChatSim 2

कंपनी की तरह से आए इस ट्वीट से ये बात साफ हो चुकी है कि अब कंपनी पोस्टपेड यूजर्स पर फोकस कर रही है और जल्द ही अनलिमिटेड बैनेफिट्स वाला प्लान लॉन्च करेगी। हालांकि ये कंफर्म नहीं हुआ है कि इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के अलावा डेटा और एसएमएस भी होंगे या नहीं।

बता दें कि कंपनी पिछले कुछ समय में अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए कई प्लान पेश कर चुकी है, जिसमें टैरिफ और कॉम्बो प्लान भी शामिल हैं।

क्या आपने देखा स्टीव जॉब्स का पहला Resume ?क्या आपने देखा स्टीव जॉब्स का पहला Resume ?

कंपनी ये प्लान अपने यूजर्स के लिए कब तक पेश करेगी कंपनी ने फिलहाल इसके बारे में भी जानकारी नहीं दी है। बता दें कि बीएसएनएल ज्यादातर सर्किल में अभी भी 3जी स्पीड पर ही इंटरनेट प्रोवाइड कर रही है। कंपनी ने हाल ही में केरल सर्किल में अपना पहला 4जी नेटवर्क सर्विस पेश किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL 399 RS unlimited Voice calling Plan launch karegi. company ke Chairman and Managing Director anupak shrivastava ne tweet karke ye jankari share ki.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X