क्‍या कोई खरीदेगा बीएसएनएल का क्‍वॉड कोर फैबलेट ?

|

ऊपर की हेडिंग देखकर शायद आप सोंच रहे हों कि या तो बीएसएनएल का नया फोन काफी अच्‍छा है या फिर किसी काम का नहीं। दरअसल बीएसएनएल भले ही देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी हो लेकिन हैंडसेट और टैबलेट सेक्‍टर में कंपनी को कोई अच्‍छा रिकार्ड नहीं रहा है। ऊपर से बाजार में पहले से ही इतने घरेलू मोबाइल मैन्‍यूफैक्‍चर मौजूद हैं जिनसे मुकाबला करना कोई खेल नहीं हैं। खैर बात करते हैं बीएसएनएल द्वारा 13,999 रुपए में लांच किए गए चैंपियन ट्रेंडी 531 स्‍मार्टफोन के बारे में, क्‍वॉड कोर प्रोसेसर पर रन करने वाला ट्रेंडी 531 फीचरों के मामले में आपको इंप्रेस करेगा।

ट्रेंडी 531 में एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है साथ में 5.3 इंच की बड़ी स्‍क्रीन दी गई है। 13 मेगापिक्‍सल रियर ऑटो फोकस कैमरा के साथ फोन में फ्लैश भी इनबिल्‍ड है। वीडियो चैटिंग के लिए 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेस कैमरा दिया गया है। ट्रेंडी 531 में 4 जीबी की इनबिल्‍ड मैमोरी है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

नए फैबलेट लांचिंग के मौके पर चैंपियन कंप्‍यूटर प्राइवेट लिमिटेड के एमडी कपिल वाढवा ने कहा मार्केट में अब लोग नई तकनीक से रूबरू हो रहे हैं हम बीएसएनएल के साथ मिलकर नए ट्रेंडी 531 को बाजार में पेश कर रहे है इसके साथ उम्‍मीद करते हैं कि हम लोगों को कम कीमत में नई तकनीक से लैस डिवाइस देगें।

चैंपियन ट्रेंडी 531 के साथ यूजर को एक साल तक हर महिने बीएसएनएल का 500 एमबी फ्री 3जी डेटा भी मिलेगा। बीएसएनएल ने चैंपियन ट्रेंडी 531 को 13,999 रुपए में लांच किया है।

BSNL Champion Trendy 531

BSNL Champion Trendy 531

बीएसएनएल का नया चैंपियन ट्रेंडी 531 फैबलेट

BSNL Champion Trendy 531

BSNL Champion Trendy 531

बीएसएनएल का नया चैंपियन ट्रेंडी 531 फैबलेट

BSNL Champion Trendy 531

BSNL Champion Trendy 531

बीएसएनएल का नया चैंपियन ट्रेंडी 531 फैबलेट

BSNL Champion Trendy 531

BSNL Champion Trendy 531

बीएसएनएल का नया चैंपियन ट्रेंडी 531 फैबलेट

BSNL Champion Trendy 531

BSNL Champion Trendy 531

बीएसएनएल का नया चैंपियन ट्रेंडी 531 फैबलेट

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X