99 रुपए के इस प्लान पर मिल रहा है 45 GB डेटा बैनेफिट

|

ब्रॉडबेंड सेगमेंट में लीड कर रही भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को टक्कर देना मुश्किल है। अब कंपनी ने अपने कॉम्पिटीटर को टक्कर देने के लिए नॉन FTTH प्लान पेश किए हैं, जो डेली डेटा बैनेफिट के साथ आते हैं। बीएसएनएल ने 99 रुपए, 199 रुपए, 299 रुपए और 399 रुपए के BBG ULD कॉम्बो ब्रॉडबेंड प्लान पेश किए हैं, जो यूजर्स को 45 से 600 जीबी डेटा बैनेफिट देते हैं। बता दें कि ये सभी प्लान्स 20 Mbps डेटा स्पीड के साथ आते हैं, लेकिन डेली FUP लिमिट क्रोस होने के बाद यूजर्स को 1 Mbps स्पीड मिलेगी।

99 रुपए के इस प्लान पर मिल रहा है 45 GB डेटा बैनेफिट

बता दें कि बीएसएनएल के ये सभी प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग फायदे के साथ आते हैं। बता दें कि कंपनी ने इन प्लान्स को प्रमोशनल प्लान के तौर पर पेश किया है, यानी लॉन्च करने के बाद 90 दिनों तक ही इन प्लान्स का फायदा लिया जा सकता है। ये प्लान्स अंडमान निकोबार टेलीकॉम सर्कल को छोड़कर देश के सभी शहरों में उपलब्ध हैं।

बीएसएनएल BBG Combo ULD प्लान

बीएसएनएल BBG Combo ULD प्लान

इन चारों BBG ULD कॉम्बो ब्रॉडबेंड प्लान में सबसे सस्ता प्लान है 99 रुपए का प्लान, जो 45 जीबी डेटा के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 1.5 जीबी डेटा 20 Mbps की स्पीड पर मिलता है। डेली डेटा लिमिट क्रोस होने के बाद यूजर्स को 1 Mbps डेटा स्पीड मिलेगी।

बीएसएनएल BBG Combo ULD प्लान

बीएसएनएल BBG Combo ULD प्लान

बीएसएनएल का दूसरा प्लान 199 रुपए का है, जिसमें यूजर्स को 150 GB डेटा और हर रोज 5 जीबी डेटा मिलेगा। डेटा 20 Mbps की स्पीड पर मिलेगा और डेली डेटा लिमिट क्रोस होने के बाद यूजर्स को 1 Mbps डेटा स्पीड मिलेगी।

बीएसएनएल BBG Combo ULD प्लान

बीएसएनएल BBG Combo ULD प्लान

299 रुपए के BBG Combo ULD प्लान में यूजर्स को 300 जीबी डेटा मिलेगा। डेटा 20 Mbps की स्पीड पर मिलेगा और डेली डेटा लिमिट क्रोस होने के बाद यूजर्स को 1 Mbps डेटा स्पीड मिलेगी। इस प्लान में यूजर को हर रोज 10 जीबी डेटा मिलेगा।

बीएसएनएल BBG Combo ULD प्लान

बीएसएनएल BBG Combo ULD प्लान

399 रुपए के प्लान में यूजर्स को 600 GB डेटा मिलेगा। डेटा 20 Mbps की स्पीड पर मिलेगा और डेली डेटा लिमिट क्रोस होने के बाद यूजर्स को 1 Mbps डेटा स्पीड मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 20 जीबी डेटा मिलेगा।

HDR क्या होता है और इसे कब ऑन करना चाहिए ?

जैसा कि हम बता चुके हैं कि कंपनी ने इन चारों प्लान को प्रमोशनल प्लान के तौर पर 90 दिनों के लिए पेश किया है। यानी लॉन्च के बाद से ये प्लान्स सिर्फ 90 दिनों तक ही उपलब्ध होंगे। हालांकि यूजर्स की डिमांड को देखते हुए कंपनी इन प्लान की वैलिडिटी डेट को आगे बढ़ा सकती है।

कंपनी का ये प्लान न सिर्फ नए बल्कि पुराने यूजर्स के लिए भी पेश किया गया है। नए यूजर्स को ये प्लान खरीदने से पहले 500 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट अमाउंट के तौर पर जमा करने होंगे। साथ ही इस प्लान की सबसे जरूरी बात कि 6 महीने के बाद यूजर्स को दूसरे दूसरे प्लान पर स्विच करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL Launched four new Daily Data Broadband Plans from starting rs 99 to 399 with data limit of 45 GB to 600 Gb.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X