BSNL ने MTNL से जुड़ने के बाद लॉन्च किए तीन नए प्लान्स

|

बीएसएनएल कंपनी ने अपने यूज़र्स के लिए तीन नए प्लान को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि बीएसएनएल और एमटीएनएल कंपनी के मर्जर को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा सरकार ने इन दोनों कंपनियों के पुनउद्धार के लिए भी 69,000 करोड़ का पैकेज दिया है। अब जबतक दोनों कंपनियां मर्ज नहीं होती है तबतक एमटीएनएल कंपनी बीएसएनएल के अंदर ही काम करेगी।

BSNL ने MTNL से जुड़ने के बाद लॉन्च किए तीन नए प्लान्स

भारत सरकार के इस फैसले के बाद अब बीएसएनएल कंपनी ने तीन नए प्लान को लॉन्च किया जाएगा। इन नए प्लान में अब एमटीएनएल पर भी यूज़र्स फ्री में कॉल कर पाएंगे। आपको बता दें कि बीएसएनएल कंपनी की सेवा मुंबई और दिल्ली में नहीं है क्योंकि वहां एमटीएनएल कंपनी नेटवर्क प्रोवाइड कराती है। बीएसएनएल कंपनी देशभर के 20 सर्किलों में काम करती है। बीएसएनएल के इस नए प्लान में अब बीएसएनएल यूज़र्स एमटीएनएल के नंबर पर भी कॉल कर पाएंगे।

बीएसएनएल का नया प्लान

बीएसएनएल कंपनी ने 429 रुपए, 485 रुपए और 666 रुपए का प्लान लॉन्च किया है। इन सभी प्लान्स में यूज़र्स को कॉलिंग करने की पूरी सुविधा फ्री मिलेगी। हालांकि फिलहाल कंपनी ने कॉल करने की लिमिट रखी है जो 250 मिनट रोजाना है। 429 रुपए वाले प्लान में एमटीएनएल समेत सभी नेटवर्क पर फ्री वॉयस कॉलिंग और इसके अलावा रोज एक जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है। इसकी वैधता 81 दिनों की है।

बीएसएनएल कंपनी का दूसरा नया प्लान 485 रुपए का है। इसमें भी एमटीएनएल समेत सभी नेटवर्क पर फ्री वॉयस कॉलिंग और इसके अलावा रोज 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है। इसकी वैधता 90 दिनों की है। इसके अलावा तीसरा प्लान 666 रुपए का है, जिसमें MTNL समेत सभी नेटवर्क पर फ्री वॉइस कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इसकी वैधता 122 दिनों की है।

भारत सरकार ने इन दोनों कंपनियों की स्थिति को सुधारने के लिए 69,000 रुपए का पैकेज जारी किया है, जिसमें एमटीएनएल कंपनी का विलय बीएसएनएल में किया जाएगा, पुरानी संपत्तियों की बिक्री या पट्टे पर देने की प्रकिया को किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी के कर्मचारियों को वीआरएस यानि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की पेशकश भी जाएगी।

यह भी पढ़ें:- बीएसएनएल ने अपने 108 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की उपलब्धता को बढ़ायायह भी पढ़ें:- बीएसएनएल ने अपने 108 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की उपलब्धता को बढ़ाया

इन सभी बातों की जानकारी देते हुए भारतीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को बताया कि बीएसएनएल कंपनी ने एमटीएनएल के विलय को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि विलय की प्रक्रिया पूरी होने तक एमटीएनएल कंपनी बीएसएनएल के अंडर ही सहायक के रूप में काम करेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL company has launched plans of Rs 429, Rs 485 and Rs 666. In all these plans, users will get complete facility for calling. However, at present, the company has kept a calling limit which is 250 minutes daily. In the plan of 429 rupees, free voice calling is available on all networks including MTNL and in addition, one GB Internet data is available daily. Its validity is 81 days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X