मात्र 999 रुपये में पाएं 6 महीने इंटरनेट डाटा, कॉलिंग सबकुछ फ्री

By Neha
|

बीएसएनएल ने एक नया और शानदार प्लान लॉन्च किया है। प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च हुए इस प्लान का नाम 'मैक्सिमम 999' है। बीएसएनएल इस प्लान में यूजर्स को 6 महीने की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग ऑफर कर रहा है।

मात्र 999 रुपये में पाएं  6 महीने इंटरनेट डाटा, कॉलिंग सबकुछ फ्री

999 रुपये का है प्लान बीएसएनएल ने इस प्लान की कीमत 999 रुपये तय की है। 999 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को 181 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर रोज 1GB अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। 1GB की डेली लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 40kbps की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को 181 महीने तक लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग भी अनलिमिटेड फ्री मिलेगी। बीएसएनएल इस प्लान में 181 दिनों तक हर रोज 100 फ्री एसएमएस भी दे रहा है।

दिल्ली-मुंबई कॉल करने पर देने होंगे
पैसे बीएसएनएल के इस प्लान में भले ही रोमिंग कॉलिंग फ्री है लेकिन अगर आप दिल्ली या मुंबई में रोमिंग में हैं तो आपको 60 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉलिंग का भुगतान करना होगा। इसके अलावा बीएसएनएल का ये प्लान, नार्थ इस्ट, जम्मू-कश्मीर और असम सर्किल के यूजर्स के लिए नहीं है।

WhatsApp Tricks in Hindi : वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलें

एयरटेल और जियो को BSNL ने छोड़ा पीछे
999 रुपये के इस प्लान के साथ बीएसएनएल ने एयरटेल और जियो को पीछे छोड़ दिया है। जहां एयरटेल 999 रुपये के प्लान में 60GB डाटा के साथ सिर्फ 90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है वहीं जियो भी 999 रुपये में 60 GB के साथ सिर्फ 90 दिनों की ही वैलिडिटी दे रहा है। ऐसे में बीएसएनएल ने 999 रुपये में 181 दिनों की वैलिडिटी के साथ 181GB डाटा ऑफर कर इन कंपनियों के सामने बड़ी चुनौती पेश की है।

विंडोज 10 यूजर हैं तो इन 7 मूवमेंट से अपना काम करें आसानविंडोज 10 यूजर हैं तो इन 7 मूवमेंट से अपना काम करें आसान

 
Best Mobiles in India

English summary
On the occasion of Maha Shivaratri, BSNL has announced a new prepaid plan dubbed ‘Maximum,’ which costs Rs 999 and offers benefits for one year from the date of recharge. This new Maximum plan is applicable across all the circles, except N.E, Jammu & Kashmir and Assam.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X