ये टेलीकॉम कंपनी 298 रुपए में दे रही है अनलिमिटेड कॉल- 56जीबी डाटा

By Neha
|

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने देश की सभी टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए नया प्लान पेश किया है। कंपनी ने यूजर्स के लिए 298 रुपए वाला प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल कर सकता है। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान को देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी ने सीधे-सीधे रिलायंस जियो के प्लान को टार्गेट करते हुए ये ऑफर पेश किया है।

ये टेलीकॉम कंपनी 298 रुपए में दे रही है अनलिमिटेड कॉल- 56जीबी डाटा

क्या है प्लान-

क्या है प्लान-

बीएसएनएल ने यूजर्स के लिए 298 रुपए का प्लान पेश किया है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी वॉयस कॉल मिलेगा और हर रोज 1जीबी इंटरनेट डाटा भी दिया जाएगा। जब आपका 1जीबी इंटरनेट डाटा खत्म हो जाएगा, तो इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 केबीपीएस हो जाएगी। बीएसएनएल के 298 रुपए वाले प्लान की वैधता 56 दिनों के लिए है।

इंडिया में पहला पुलिस रोबोट लॉन्च, करेगा बम डिफ्यूजइंडिया में पहला पुलिस रोबोट लॉन्च, करेगा बम डिफ्यूज

बीएसएनएल का प्रमोशनल प्लान-

बीएसएनएल का प्रमोशनल प्लान-

कंपनी ने इस प्लान को प्रमोशनल प्लान के तौर पर पेश किया है। जिसका मतलब यह है कि यह पहली रिचार्ज के लिए ही वैलिड है। वहीं, इस प्लान का लाभ 7 अगस्त 2017 से लेकर 4 नवंबर 2017 तक उठाया जा सकता है।

जियो-एयरटेल को मिलेगी कड़ी टक्कर-

जियो-एयरटेल को मिलेगी कड़ी टक्कर-

बता दें कि कंपनी ने इस प्लान को सीधे तौर पर रिलायंस जियो के 349 रुएए वाले प्लान और एयरटेल के 399 रुपए वाले प्लान को टक्कर देने के लिए तैयार किया है। हालांकि इस प्लान से कंपनी को कितना फायदा मिलता है, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

Whatsapp भी करेगा अकाउंट वैरिफाई, FB-Twitter की तरह मिलेगा टिकWhatsapp भी करेगा अकाउंट वैरिफाई, FB-Twitter की तरह मिलेगा टिक

एयरटेल का 399 रुपए वाला प्लान-

एयरटेल का 399 रुपए वाला प्लान-

हाल ही में एयरटेल ने भी अपने यूजर्स के लिए 399 रुपए वाला नया प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के साथ 84जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 84 दिनों के लिए है। एक बार यूजर्स कॉलिंग के 1,000 मिनट की सीमा क्रॉस करने के बाद एयरटेल टू एयरटेल कॉल के लिए 10 पैसे प्रति मिनट और और एयरटेल से दूसरे नेटवर्क के लिए 30 पैसे प्रति मिनट चार्ज किया जाएगा।

रिलायंस जियो का 349 रुपए वाला प्लान-

रिलायंस जियो का 349 रुपए वाला प्लान-

रिलायंस जियो के 349 रुपए के प्लान के बारे में लगभग सभी यूजर्स पहले से ही जानते हैं। फिर भी बता दें कि 349 रुपए वाला प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 10जीबी डाटा के साथ एक्स्ट्रा 10जीबी डाटा दिया जाएगा। अगर यूजर्स 28 दिनों में 10जीबी डाटा यूज कर लेते हैं, तो इसके बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 128 केबीपीएस हो जाएगी।

25000 तक घटी इसी साल लॉन्च इन 6 स्मार्टफोन की कीमत25000 तक घटी इसी साल लॉन्च इन 6 स्मार्टफोन की कीमत

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL introduces Unlimited data and voice calls for 56 days at Rs 298. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X