इस कंपनी ने पेश किया "लूट लो" ऑफर, 60 परसेंट डिस्काउंट पर मिलेगा 5 गुना ज्यादा डेटा

By Neha
|

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए 'लूट लो' ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में बीएसएनएल ग्राहकों को 60 फीसदी डिस्काउंट के साथ 5 गुना एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा।

इस कंपनी ने पेश किया 'लूट लो' ऑफर, 60 परसेंट डिस्काउंट पर मिलेगा 5 गुना ज्यादा डेटा

अगर आप बीएसएनएल नेटवर्क यूजर हैं, तो खुश हो जाइए क्योंकि कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए बेहद फायदेमंद प्लान पेश किया है। 1 नवंबर से से शुरू हुए बीएसएनएल के लूट लो प्लान को प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही कस्टमर्स के लिए पेश किया गया है।

WhatsApp पर Delete for Everyone फीचर शुरू, ऐसे करें इस्तेमालWhatsApp पर Delete for Everyone फीचर शुरू, ऐसे करें इस्तेमाल

लूट लो ऑफर 7 पोस्टपेड प्लान में पर दिया रहा है, जिसमें 225 रुपए, 325 रुपए, 525 रुपए, 725 रुपए, 799 रुपए, 1125 रुपए और 1525 रुपए का प्लान शामिल हैं। इसके अलावा रिचार्ज कराने पर 5 गुना ज्यादा डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान का फायदा फिक्स्ड चार्ज वाले प्रीपेड यूजर्स भी ले सकते हैं। 99 रुपये, 149 रुपये और 225 रुपये के प्लान लेने वाले यूजर्स को क्रमश: 500 MB, 500 MB, और 3GB फ्री डाटा यूज करने को मिलेगा।

ऐसे देखें, WhatsApp पर किसने किया आपको Blockऐसे देखें, WhatsApp पर किसने किया आपको Block

साथ ही बीएसएनएल के 325 रुपए, 525 रुपए, 725 रुपए, 799 रुपए, 1125 रुपए और 1525 रुपए वाले टैरिफ प्लान लेने वाले यूजर्स को बीएसएनएल क्रमश: 7GB, 15GB, 30GB, 60GB, और 90GB तक फ्री डेटा दिया जाएगा। बता दें कि इस डाटा में किसी तरह की स्पीड लिमिट नहीं है। साथ ही बीएसएनएल ने अपने नेटवर्क पर अभी तक 4जी सर्विस नहीं शुरू की है।

28,000 रुपए डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 2 की सेल शुरू28,000 रुपए डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 2 की सेल शुरू

बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक आरके मित्तल ने एक प्रेस बयान में कहा, ''हम अपने ग्राहकों को ज्यादा किफायती और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL Offering Up to 500 Percent Additional Data for prepaid and Postpaid Users. More detail in hind.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X