
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल/BSNL) ने अपने अनलिमिटेड कॉल और डाटा प्लान वाले की वैलिडिटी बढ़ा दी है. इन प्लान में 186 रुपए, 187 रुपए, 349 रुपए, 429 रुपए, 485 रुपए और 666 रुपए के प्लान शामिल हैं. यह सभी प्लान बीएसएनएल के प्रीपेड यूज़र्स के लिए हैं. यानी कि अब बीएसएनएल प्रीपेड यूज़र्स को मिलेगा डबल धमाका. इस नए प्लान के बाद अब बीएसएनएल 129 दिनों तक की लॉन्ग/लम्बी वैलिडिटी वाले प्लान भी ऑफर करती है. जिनमें अधिकतम 1.5GB डेली डाटा यूज़र्स को दिया जाता है. इसमें कुछ प्लान्स ऐसे भी शामिल हैं जिनमें आपको 1GB डाटा हर दिन मिलेगा. एक नजर डिटेल में डालते हैं और देखते हैं कि बीएसएनएल के इस नए बदलाव के बाद यह प्लान क्या ऑफर करते हैं.
Tariff war : रिलायंस जियो vs एयरटेल, ये हैं बेस्ट प्लान
186 और 187 रुपए का प्लान
बीएसएनएल इन दोनों ही प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है. जिसके साथ यूज़र्स को हर दिन 1GB डाटा दिया जाएगा. इसके साथ यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉल का भी लाभ मिलता है, जिसमें एसटीडी और लोकल कॉल शामिल हैं. वहीं 100 SMS की लिमिट भी है. बीएसएनएल के इन ऑफर्स में रोमिंग कॉल्स भी मिलती हैं जिनमें दिल्ली और मुंबई शामिल नहीं हैं.
349 रुपए का प्लान
वैलिडिटी बढ़ाने के बाद बीएसएनएल का 349 रुपए का यह प्लान 54 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. प्रीपेड यूज़र्स इस प्लान में 1GB डाटा प्रति दिन ऑफर का लाभ ले पाएंगे. इसमें अनलिमिटेड कॉल, रोमिंग कॉल (दिल्ली और मुंबई को हटा कर) और 100SMS भी दिए जाएंगे.
आपने बैंक अकाउंट से लिंक किया आधार, तो किसी को भी मिल सकती है यह जानकारी!
429 रुपए का प्लान
1GB डाटा लाभ वाला यह सबसे महंगा प्लान है, इसमें यूज़र्स को 81 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. जिसका मतलब है इस प्लान प्रीपेड यूज़र्स 81GB डाटा का लाभ ले सकते हैं. इसके साथ ही यूज़र्स अन्य प्लान की तरह इसमें भी अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिलता है, जिसमें एसटीडी और लोकल कॉल शामिल हैं. वहीं 100 SMS की लिमिट भी है. रोमिंग कॉल्स भी मिलती हैं जिनमें दिल्ली और मुंबई शामिल नहीं हैं.
485 और 666 रुपए का प्लान
अब बारी आती है उन प्लान्स की जिनमें यूज़र्स को हर दिन 1.5GB डाटा मिलेगा. इन दोनों प्लान की वैलिडिटी भी अन्य के मुकाबले अधिक है. 485 रुपए में जहां आपको 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है वहीं 666 रुपए के प्लान में 129 दिनों की वैलिडिटी है. इसके साथ प्रीपेड यूज़र्स अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल कर सकते हैं, 100 SMS हर दिन भेज सकते हैं. रोमिंग कॉल का लाभ ले सकते हैं, जिसमें दिल्ली और मुंबई शामिल नहीं हैं.
बता दें कि कुछ इसी तरह के बदलाव हाल ही में रिलायंस जियो ने भी अपने हैप्पी न्यू इयर 2018 ऑफर के तहत किए थे. जिसमें कंपनी ने कुछ प्लान्स में 50 रुपए कम किए तो कुछ में 50% डाटा और बढ़ा दिया था.
Gizbot Hindi में टेक्नालॉजी की दुनिया से जुड़े ताजा अपडेट पाने के लिए Subscribe to Hindi Gizbot.