बीएसएनएल का पेंटा स्‍मार्ट पी एस 501, बजट स्‍मार्टफोन

|

बीएसएनएल ने नया एंड्रायड 3जी स्‍मार्टफोन Penta Smart PS501 लांच किया है, ये पहला ऐसा एंड्रायड हैंडसेट है जो किसी भारतीय ऑपरेटर ले खुद लांच किया है। 6,999 रुपए के पेंटा PS501 स्‍मार्टफोन को बजट स्‍मार्टफोन की कैटेगिरी में एक दमदार खिलाड़ी कहा जा सकता है क्‍योंकि इसकी डिजाइन और सॉफ्टवेयर के फीचर इस रेंज के स्‍मार्टफोन को कड़ी टक्‍कर दे सकते हैं।

पढ़ें: ऐसी फोटो एडीटिंग जिसे देखकर आप हंस पड़ेंगे

देखने में पेंटा पी एस 501 की डिजाइन थोड़ी सैमसंग गैलेक्‍सी एस 3 से मिलती जुलती है। इसके साइड में क्रोम फिनिशिंग दी गई है साथ में मैटेलिक लॉक और पॉवर बटन लगी हुई हैं आप फोन की डिजाइन को नया तो नहीं बोल सकते क्‍योंकि इसकी डिजाइन में कुछ खास नयापन नहीं हैं।

पढ़ें: देखिए फोटोशॉप का कमाल इंदिरा गांधी को लगाया गूगल ग्‍लास

फोन की बॉडी अच्‍छी क्‍वालिटी के मैटेरियल से बनी हुई है। बस इसे पकड़ने में थोड़ा फिसलन का एहसास होता है लेकिन इस रेंज में फोन में इसकी बॉडी अच्‍छी कही जा सकती है। फोन की स्‍क्रीन क्‍वालिटी भी अच्‍छी है। सॉफ्टवेयर फीचरों पर नजर डालें तो पेंटा PS501 में एंड्रायड का 4.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है साथ में फ्लिपबोर्ड, वाट्स एप्‍प, ओपेरा मिनी, मोबाइल सिक्‍योरिटी के कई सॉफ्टवेयर भी दिए गए हैं।

पढ़ें: क्‍या ये असली के हाईब्रिड जानवर हैं ?

Penta Smart PS501 design

Penta Smart PS501 design

देखने में पेंटा पी एस 501 की डिजाइन थोड़ी सैमसंग गैलेक्‍सी एस 3 से मिलती जुलती है। इसके साइड में क्रोम फिनिशिंग दी गई है साथ में मैटेलिक लॉक और पॉवर बटन लगी हुई हैं आप फोन की डिजाइन को नया तो नहीं बोल सकते क्‍योंकि इसकी डिजाइन में कुछ खास नयापन नहीं हैं।

Phone screen

Phone screen

फोन की बॉडी अच्‍छी क्‍वालिटी के मैटेरियल से बनी हुई है। बस इसे पकड़ने में थोड़ा फिसलन का एहसास होता है लेकिन इस रेंज में फोन में इसकी बॉडी अच्‍छी कही जा सकती है। फोन की स्‍क्रीन क्‍वालिटी भी अच्‍छी है।

Phone camera

Phone camera

फोन की कैमरा क्‍वालिटी बेकार है, पेंटा में 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है, जिसे आप सिर्फ नाम का कैमरा बोल सकते हैं। साधारण स्‍क्रीन में कैमरा फोटो देखने पर आपको कुछ खास नहीं पता चलेगा लेकिन थोड़ा करीब से देखने में फोटो ब्‍लर होने लगती है। फोन में 1,800 एमएएच की बैटरी और 4 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।

software

software

सॉफ्टवेयर फीचरों पर नजर डालें तो पेंटा PS501 में एंड्रायड का 4.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है साथ में फ्लिपबोर्ड, वाट्स एप्‍प, ओपेरा मिनी, मोबाइल सिक्‍योरिटी के कई सॉफ्टवेयर भी दिए गए हैं।

फोन की कैमरा क्‍वालिटी बेकार है जिसे आप सिर्फ नाम का कैमरा बोल सकते हैं। साधारण स्‍क्रीन में कैमरा फोटो देखने पर आपको कुछ खास नहीं पता चलेगा लेकिन थोड़ा करीब से देखने में फोटो ब्‍लर होने लगती है। फोन में 1,800 एमएएच की बैटरी और 4 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।

0.3 MP Secondary Camera
5-inch Touchscreen
5 MP Primary Camera
Wi-Fi Enabled
Dual SIM (GSM + GSM)
1.2 GHz Dual Core Processor
Android v4.2.2 (Jelly Bean) OS

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X