BSNL लाया सबसे धांसू प्लान, 58 रुपए में अनलिमिटेड डेटा व कॉल, 700 SMS

|

टेलीकॉम कंपनियों की डेटा वॉर के बीच पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने धमाकेदार वापिसी की है। कंपनी ने अपने कमबैक के बाद एक से बढ़कर एक सस्ते और ज्यादा वैलिडिटी वाले टैरिफ प्लान पेश किए हैं।

 

अब बीएसएनएल ने 58 रुपए का धांसू प्लान पेश किया है, जिसे the Only Travel Pack नाम से पेश किया है। 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला ये पैक कई बैनेफिट्स के साथ आता है।

 
BSNL लाया सबसे धांसू प्लान, 58 रुपए में अनलिमिटेड डेटा व कॉल, 700 SMS

बीएसएनएल ने द ओनली ट्रेवल पैक को रिलायंस जियो और एयरटेल को कड़ी टक्कर देते हुए पेश किया है। ये पैक 58 रुपए का टैरिफ प्लान 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग), हर रोज 100 एसएमएस (लोकल व नेशनल) और 500 MB डेटा के साथ आता है।

Vivo X21 में होगा अंडर डिसप्ले फिंगर प्रिंट, ये होंगे फीचर्स Vivo X21 में होगा अंडर डिसप्ले फिंगर प्रिंट, ये होंगे फीचर्स

कंपनी ने इस प्लान को खासतौर पर सफर के दौरान कॉलिंग और डेटा की जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है, इसीलिए कंपनी ने इस प्लान में रोमिंग कॉल और एसएमएस का बैनेफिट दिया है।

Google Android Oreo Go edition Features (Hindi)

बीएसएनएल के इस प्लान की तुलना बाकी कंपनियों के टैरिफ प्लान से की जाए, तो भारती एयरटेल 48 रुपए का प्लान पेश करती है, जो 10 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 400 MB डेटा 3G/4G स्पीड पर मिलता है। डेटा के अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस का फायदा मिलता है।

IVoomi i1s : कैसे सेट करें फेस अनलॉक ? IVoomi i1s : कैसे सेट करें फेस अनलॉक ?

वहीं रिलायंस जियो की बात करें, तो कंपनी 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ 52 रुपए का प्रीपेड प्लान पेश करती है। इस प्लान में यूजर्स को 7 दिनों के लिए कुल 1.05 जीबी डेटा 3जी-4जी स्पीड पर मिलता है। प्रतिदिन की बात करें, तो यूजर को रोज 150MB डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और कुल 70 एसएमएस मिलते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL ne 58 rs me The Only Travel Pack Prepaid Tariff Plan launch kiya hai jisme users ko 7 dino ke liye 500 MB Unlimited Data aur Calling aur sms milenge.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X