BSNL का नया ऑफर, लैपटॉप और पीसी खरीदने पर इंटरनेट डेटा मिलेगा फ्री

By Devesh
|

भारत में आजकल सभी टेलीकॉम कंपनियों में नए ऑफर्स देने की होड़ लगी हुई है। आज से करीब दो साल पहले किसी ने सोचा भी नहीं था कि लोगों के लिए इंटरनेट इतना सस्ता हो जाएगा। जियो ने अपने ग्राहकों के लिए पहले तो फ्री में कई महीनों तक इंटरनेट दिया और फिर लगातार नए ऑफर्स देते आ रहे हैं। जियो के बाद बाकी कंपनियों ने भी इंटरनेट डेटा सस्ता कर दिया। इन सभी कंपनियों में से सबसे ज्यादा नुकसान BSNL का ही हुआ। अब बीएसएनएल मार्केट में वापसी करना चाह रही है। इसके लिए बीएसएनएल अपने यूजर्स को काफी ऑफर्स भी दे रही है।

BSNL का नया ऑफर, लैपटॉप और पीसी खरीदने पर इंटरनेट डेटा मिलेगा फ्री

BSNL ने हाल ही में अपने कई प्लान में बदलाव किया है। अब एक नई स्कीम के साथ कंपनी ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है। यह ऑफर सिर्फ नया लैपटॉप या पीसी खरीदने वालों के लिए ही है। नए लैपटॉप और पीसी खरीदने वाले खरीदार को बीएसएनएल कंपनी दो महीने तक मुफ्त 20 एमबीपीएस डेटा दे रही है। नए कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदने वाले यूज़र्स बीएसएनएल के बीबीजी कॉम्बो यूएलडी 45 जीबी प्लान के हक़दार होंगे, जिसे हाल में लॉन्च किया गया था।

BSNL BBG Combo ULD 45GB plan की कीमत 99 रुपये है। टेलीकॉम टॉक के अनुसार जिन यूज़र्स ने नया लैपटॉप या पीसी खरीदा है, उन्हें 45 जीबी इंटरनेट डेटा प्लान फ्री में दिया जाएगा। इस प्लान का उपयोग करने के लिए यूज़र्स को नए पीसी या लैपटॉप का बिल कॉपी जमा करनी होगी। ध्यान रहें कि बिल दो महीने से ज्यादा पुराना ना हो, तभी यूज़र्स को इस प्लान का फायदा मिलेगा। अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार यह ऑफर अंडमान एवं निकोबार टेलीकॉम सर्कल को छोड़कर देशभर में लागू है।

बीएसएनएल के इस प्लान की बात करें तो इसमें 1.5 जीबी डेटा का लाभ हर दिन तक 20 एमबीपीएस की स्पीड से मिलेगा। एफयूपी सीमा के बाद इंटरनेट 1 एमबीपीएस की रफ्तार से चलने लगेगा। इसके अलावा इस प्लान के साथ यूजर्स देशभर में कहीं भी फ्री वॉयस कॉल भी कर सकते हैं। यह ब्रॉडबैंड प्लान यूज़र को 1 मुफ्त ई-मेल आईडी और 1 जीबी स्टोरेज स्पेस भी देता है।

BSNL के दूसरे प्लान की बात करें तो BSNL BBG Combo ULD 150GB प्लान की कीमत 199 रुपये है। इसमें यूज़र को 5 जीबी डेटा रोज मिलता है। वहीं बीएसएनएल के इसी प्लान सेट में 299 रुपए का प्लान में 300 जीबी डेटा और 399 रुपए के प्लान में 600 जीबी डेटा दिया जाता है। इन प्लान के मुताबिक इंटरनेट की स्पीड 20 mbps रहती जो जो बाद में 1 mbps रह जाती है। रात 12 बजे के बाद स्पीड को दोबारा हासिल किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
BSNL Company is offering free 20 Mbps data for two months to buyers purchasing new laptops and PCs. Users buying new computers or laptops will be entitled to BSNL's BBG combo ULD 45 GB plan, which was recently launched.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X