इस कंपनी ने पेश किए नए Prepaid Plan, अब मिलेगा 120 GB Data

By Neha
|

प्रायवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ प्लान्स औऱ ऑफर्स से एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। अब इस डेटा वॉर में सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भी शामिल हो चुकी है।

हाल ही में बीएसएनएल ने 8 नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। यूजर्स की जरूरत और डिमांड को देखते हुए इनमें 1536 MB से लेकर 120GB तक के डेटा प्लान शामिल हैं। कंपनी के ये सभी प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं और अलग-अलग वैलिडिटी के साथ आते हैं। आइए जानते हैं इन डेटा प्लान्स के बारे में।

इस कंपनी ने पेश किए नए Prepaid Plan, अब मिलेगा 120 GB Data

109 रुपए का प्लान-

109 रुपए का प्लान-

बीएसएनएल का ये प्लान 25 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 1536 MB 3जी इंटरनेट मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन सर्विस 25 दिनों के लिए फ्री मिलती है। फिलहाल ये ऑफऱ सिर्फ इस्ट जोन सर्किल के लिए मौजूद है।

198 रुपए का प्लान-

198 रुपए का प्लान-

इस प्लान में यूजर्स को कुल 24जीबी डेटा मिलता है, जिसमें यूजर्स को हर रोज 1जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में भी यूजर्स को फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन सर्विस 24 दिनों के लिए फ्री मिलती है।

How to buy second hand mobile phones (Hindi)
291 रुपए का प्लान-

291 रुपए का प्लान-

इस प्लान में यूजर्स को रोज 1.5जीबी डेटा रोजाना मिलता है। ये प्लान 25 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में भी यूजर्स को फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन सर्विस 25 दिनों के लिए फ्री मिलती है।

Data धमाका : जियो के इन प्लान पर मिल रहा है 28GB डेटा बिल्कुल फ्री Data धमाका : जियो के इन प्लान पर मिल रहा है 28GB डेटा बिल्कुल फ्री

333 रुपए का प्लान-

333 रुपए का प्लान-

ये प्लान 41 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को फ्री पर्सनलाइज्ड रिंगटोन और हर रोज 1.5जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है। डेटा की रोजाना लिमिट क्रोस होने के बाद यूजर्स को 80kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा।

444 रुपए का प्लान-

444 रुपए का प्लान-

इस प्लान को बीएसएनएल चौका एसटीवी ऑफर के नाम से भी पॉपुलर है। ये प्लान 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता है। 444 रुपए के प्लान में यूजर्स को हर रोज 1.5जीबी डेटा मिलेगा। रोजाना की डेटा लिमिट क्रोस होने के बाद यूजर्स को 80kbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी।

549 रुपए का प्लान-

549 रुपए का प्लान-

ये प्लान 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को हर रोज 2जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा 60 दिनों के लिए फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन सर्विस मिलती है।

561 रुपए का प्लान-

561 रुपए का प्लान-

ये प्लान 80 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को हर रोज 1 जीबी डेटा औऱ कुल 80 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा 60 दिनों के लिए फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन सर्विस मिलती है।

49 रुपए में 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा व SMS49 रुपए में 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा व SMS

821 रुपए का प्लान-

821 रुपए का प्लान-

बीएसएनएल का ये प्लान 120 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को कुल 120जीबी डेटा और हर रोज 1जीबी डेटा मिलेगा। अगर आप लॉन्ग टर्म के प्लान का फायदा लेना चाहते हैं, तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट है।

 
Best Mobiles in India

English summary
bsnl company ne apne apne users ke liye 8 new tariff plan launch kiye hain jinme users ko 1536 MB se lekar 120GB data milta hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X