बीएसएनएल शुरू करेगा वाई-फाई हाट स्पॉट

By Rahul
|

यह सुविधा शुरुआत में एक निश्चित समय के लिए निशुल्क मिलेगी और उसके बाद नाममात्र की दर से चार्ज लिया जाएगा। वाई-फाई जोनों के संस्थापन का कार्य शुरू हो चुका है। यूपी में पहले चरण के अंतर्गत संभावित 141 ऐसे क्षेत्रों को चुना गया है, जिनमें 16 क्षेत्र वाराणसी के हैं।

पढ़ें: क्‍यों अपडेट करें अपना स्‍मार्टफोन जानिए 5 कारण

बीएसएनएल शुरू करेगा वाई-फाई हाट स्पॉट

बीएसएनएल पूर्वी परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक एच.आर. शुक्ल ने बताया कि वाराणसी क्षेत्र की मोबाइल सुविधाओं को अत्याधुनिक एवं और मित्रवत उपभोक्ता बनाने के लिए महत्वपूर्ण योजना बनाई है। इसके अंतर्गत वाराणसी के लगभग 160 मोबाइल बीटीएस को अत्याधुनिक आईपी आधारित टेक्नालॉजी में परिवर्तित करने का कार्य शुरू किया गया है। इसमें से 10 साइट का कार्य पूरा हो चुका है। अगस्त के अंत तक पूरा काम हो जाएगा।

पढ़ें: आईफोन 6 का पहला भारतीय ऐड जिसे देख आप भी बोल उठेगें "वाह क्‍या ऐड है"

बीएसएनएल शुरू करेगा वाई-फाई हाट स्पॉट

इसके साथ ही लगभग 60 और बीटीएस भी लगाकर सेवाओं के विस्तार की भी योजना है। इस कार्य के पूरा होने पर वाराणसी के उपभोक्ताओं को 2जी एवं 3जी की सेवाओं में अत्याधुनिक सुविधाओं एवं स्पीड की सुविधा मिलेगी। इसके साथ-साथ पूरे प्रदेश में उपभोक्ताओं की अधिक सुविधा के लिए बीएसएनएल सेल्स चैनल को सु²ढ़ीकरण करेगा।

नए बीटीएस टावर लगाने एवं पुराने अपडेट करने की योजना है। पूर्वी परिमंडल ने अगले छह माह में 1000 बीटीएस टावर लगाने का लक्ष्य रखा है। लखनऊ शहर में आठ स्थानों पर 3जी

बीटीएस टावर लगाए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Union Communications and Information and Technology Minister Ravi Shankar Prasad today launched the BSNL Wi-Fi service in Puri town.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X