लावा और माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर BSNL करेगी धमाका

By Agrahi
|

एयरटेल और जियो के बाद अब बीएसएनएल भी स्मार्टफोन के साथ डाटा बंडल कर यूज़र्स को लुभाना चाहती है। दरअसल भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने लावा और माइक्रोमैक्स के साथ पार्टनरशिप की है। इन घरेलू स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ मिल कर कंपनी स्मार्टफोन में डाटा ऑफर करेगी।

लावा और माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर BSNL करेगी धमाका

बीएसएनएल ने लावा और माइक्रोमैक्स के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत बीएसएनएल के ग्राहकों को कम कीमत में ऑफर मिलेंगे। इस साझेदारी में कम कीमत के स्मार्टफोन को इस्तेमाल किया जाएगा, यानी कि इससे कंपनियां सीधे सीधे जियोफोन को काउंटर करना चाहती हैं।

Airtel ऑफर : 1GB नहीं अब अनलिमिटेड कॉल के साथ 3GB डाटा हर दिनAirtel ऑफर : 1GB नहीं अब अनलिमिटेड कॉल के साथ 3GB डाटा हर दिन

इस डील में जो स्मार्टफोन होंगे उनकी कीमत 2,500 रुपए या उससे कम होगी। कंपनी का कहना है कि यह मेक इन इंडिया को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

लावा और माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर BSNL करेगी धमाका

हाल ही में BSNL ने अपना नया पैक 429 रुपए में पेश किया है। यह प्लान केवल बीएसएनएल के प्रीपेड यूज़र्स के लिए है। बीएसएनएल का कहना है कि यह प्लान फ्री वॉयस कॉल की सेवा देता है, जो कि लोकल और एसटीडी दोनों पर सभी नेटवर्क पर लागू है। इसमें 90GB डाटा मिलता है, जो कि 90 दिनों के लिए पैन इंडिया बेसिस पर देगा।

इसके अलावा बता दें कि कम और सस्ते स्मार्टफोन को पेश करने के लिए इन दिनों एयरटेल भी खबरों में है। यह फोन एयरटेल दिवाली से पहले लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत भी 2500 रुपए के आस-पास होगी। जियो अपने फीचर फोन जियोफोन की डिलीवरी में लगा है, कंपनी इस फोन की डिलीवरी दिवाली से पहले पूरी कर लेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL will bundle low cost LAVA and Micromax smartphones with low tariff plans. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X