बजट 2019 का कैसा होगा स्मार्टफोन पर असर

|

भारत में 2019 बनी नई मोदी सरकार के बाद पहली बार पूर्ण बजट पेश किया गया है। इस बार भारत में पहली बार पूर्णकालिक महिला वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट पेश किया। इस बजट को निर्मला सीतारमण ने करीब 2 घंटे और 10 मिनट तक दिए अपने भाषण के दौरान अपना बजट पेश किया है। इस बजट में काफी कुछ नई, अच्छी और बुरी चीजें हैं। हम यहां अपने इस आर्टिकल में एक खास विश्लेषण लेकर आए हैं।

बजट 2019 का कैसा होगा स्मार्टफोन पर असर

हम आपको बताएंगे कि इस बजट का स्मार्टफोन पर क्या असर पड़ा है। अब आने वक्त में क्या सस्ता होगा और क्या महंगा होगा इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। सबसे पहले हम स्मार्टफोन के बारे में बात करते हैं। भारत में ज्यादातर विदेशी स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन बनाती है और भारत में बेचती है। इन कंपनियों में शाओमी, सैमसंग जैसी कंपनियां शामिल हैं।

स्मार्टफोन होंगे सस्ते

इन स्मार्टफोन मेकर कंपनियों के ज्यादातर स्मार्टफोन भारत में खरीदें जाते हैं। ऐसे में इन स्मार्टफोन की कीमत इस बजट के बाद कम हो सकती है। ऐसा इसलिए होगा कि भारतीय केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत भारत में आकर अपना प्रॉडक्ट बनाने वाली दुनियाभर की कंपनियों के लिए काफी सारी राहतों का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें:- Budget 2019: अब आयकर के लिए पैन का काम भी आधार कार्ड से हो जाएगायह भी पढ़ें:- Budget 2019: अब आयकर के लिए पैन का काम भी आधार कार्ड से हो जाएगा

निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में बाहर से आने वाले इंवेस्टर्स को इंकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 35 AD के तहत इंकम टैक्स में छूट दी जाएगी और इसके अलावा भी कई तरह के एक्सट्रा बेनिफिट्स दिए जाएंगे। इस वजह से बाहर से आकर भारत में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी या किसी भी तरह के सामान बनाने वाली कंपनियों को छूट दी जाएगी और इस वजह से भारतीय खरीदारों को भी कम कीमत में सामान खरीदने का मौका मिलेगा।

भारत में तेजी से बढ़ता स्मार्टफोन मार्केट

स्मार्टफोन के बारे में अगर कुछ आकंड़ों की हम बात करें तो भारत में अब 1.5 बिलियन से ज्यादा वायरलैस सब्सक्राइबर्स हैं और 512 मिलियन से ज्यादा इंटरनेट यूज़र्स भी हैं। इस वजह से अब भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Telecommunication Market भी बन गया है। भारत में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ी हैं। 2018 में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट 14.5% की गति से बढ़ा था और इस साल अभी तक 15% की गति से बढ़ा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
We will tell you how this budget has affected the smartphone. We are going to tell you about what will be cheap and what will be expensive in the coming days. First of all we talk about smartphones. Most foreign smartphone companies in India make their smartphones and sell them in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X