ऐपल के आईओएस 9 में है बग

By Super
|

प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऐपल के नए आॅपरेटिंग सिस्टम आईओएस 9 को आए अभी लगभग एक सप्ताह ही हुआ है। आईओ एस 9 में एक बग पाया गया है। इसमें मोबाइल के लाॅक होनेे के बाद भी कोई भी व्यक्ति दूसरे के आईफोन से काॅन्टेक्ट, फोटो, इंफर्मेंशन आदि देख सकता है। इसके लिए हैकर पासकोर्ड के नंबर में बार-बार गलत नंबर डालते रहते हैं जबतक कि आईफोन यूसर्ज को लाॅक आउट होने की सूचना नहीं दे देता।

ऐपल के आईओएस 9 में है बग

फिर वे सीरी को घड़ी ऐप खोलने को कहते हैं फिर क्लिक करने के साथ ही उन्हें तस्वीरें व काॅन्टेक्ट आदि ऐप को इस्तेमाल करने का ऐक्सेस मिल जाता है और पर्सनल डाॅटा लीक होने की भी संभावना बन जाती है। द इंडिपेंडेंट के एक समाचार में इसकी पुष्टि करते हुए कहा गया है कि एक तेज वर्कअराउंड सीरी की सहायता से लोगों को पासकोड और टच आई फिंगरप्रिंट सेंस आॅन होने के बाद भी फोन की इंफर्मेशन देखने देता है। एक वीडियो में भी होजे़ राॅड्रिग्ज़ द्वारा यह करके दिखाया गया है। आपको बता दें कि आईओएस 9 के बग फिक्स अपडेट के बाद भी यह बग फिक्स नहीं हो पाया है।

<strong>गूगल की इस बड़ी हस्‍ती ने किया नरेंद्र मोदी का स्‍वागत</strong>गूगल की इस बड़ी हस्‍ती ने किया नरेंद्र मोदी का स्‍वागत

बचाव के उपायः

1. मोबाइल की सेटिंग की टच आईडी और पासवर्ड पर जाएं। मोबाइल के लाॅक के समय सीरी को आॅफ करने से यह हैक काम नहीं करेगा।
2. मोबाइल को लंबा और एल्फान्यूमरिक पासवर्ड दें।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
bug in ios9 of apple. here are some tips that you should try to be safe.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X