बम्पर ऑफर : 999 रुपए में खरीद सकते हैं लेटेस्ट ऑनर 5 सी

By Agrahi
|

चाइना की कंपनी हुवावे ने अपनी सब ब्रांड ऑनर के तहत कुछ ही दिन पूर्व नया स्मार्टफोन ऑनर 5सी लॉन्च किया था। यह फोन फ्लिपकार्ट पर ऑफर के जरिए बेचा जा रहा है। इस उपभोक्ता एक्सचेंज ऑफर के साथ फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं।

इसलिए काम नहीं कर रहा है आपका माइक्रो एसडी कार्ड!इसलिए काम नहीं कर रहा है आपका माइक्रो एसडी कार्ड!

ऑनर 5सी की कीमत कंपनी ने 10,999 रुपए रखी है। फ्लिप्कार्ट पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर में आप पूरे 10,000 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। यानी कि आप इस फोन को खरीद पाएंगे केवल 999 रुपए की कीमत में। हालाँकि फोन पर कितने रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा यह पुराने फोन की हालत पर निर्भर करता है।

लॉन्ग बैटरी लाइफ चाहिए तो ये 8 ट्रिक्स अपनाएं एंड्रायड यूजर्सलॉन्ग बैटरी लाइफ चाहिए तो ये 8 ट्रिक्स अपनाएं एंड्रायड यूजर्स

ब्लैकबेरी ने भी अपने स्मार्टफ़ोन पासपोर्ट की कीमत में भारी कटौती की है। इस फ़ोन को भारत में साल 2014 में 49,990 रुपए में पेश किया गया था। अब यह फ़ोन फ्लिपकार्ट पर 29,990 रुपए में मिल रहा है। अमेज़न पर इसकी कीमत 33,950 रुपए है। इसके साथ ही इस फ़ोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

वाई-फाई राऊटर खरीदते हुए ध्यान रखें ये बातें!वाई-फाई राऊटर खरीदते हुए ध्यान रखें ये बातें!

आइए नज़र डालते हैं ऑनर 5C के फीचर्स पर-

स्क्रीन

स्क्रीन

ऑनर 5C में 5.2इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1920*1080 पिक्सल। यह फोन अच्छी क्वालिटी की पिक्चर देता है और आँखों के लिए एक सुखद अनुभव।

पावरफुल प्रोसेसर

पावरफुल प्रोसेसर

इस फोन में ऑक्टा कोर किरिन 650 16nm, माली टी830 GPU प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 16nm चिपसेट, 28nm चिपसेट से तेज और बढ़िया परफॉरमेंस देता है। यह चिपसेट प्रोसेसिंग स्पीड को 65 प्रतिशत बढ़ाता है और पॉवर की खपत को 40 प्रतिशत कम करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम

यह बजट स्मार्टफोन एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है। जिसके साथ ही फोन में सभी रीसेंट बदलाव भी उपभोक्ता को मिलते हैं। ऑनर ने इस फोन में अपना ईएमयूआई 4.1 ओएस इस्तेमाल किया है।

दमदार बैटरी

दमदार बैटरी

ऑनर 5सी में 3000mah की दमदार बैटरी दी गई है। जो कि फोन लम्बे समय तक चार्ज के लिए काफी है। साथ ही इस कीमत में फोन की ऐसी परफॉरमेंस कम ही देखने को मिलती है।

ब्लैकबेरी पासपोर्ट

ब्लैकबेरी पासपोर्ट

ब्लैकबेरी पासपोर्ट में 4.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है। साथ ही इसमें एक कीपैड भी दिया है। डिस्प्ले गोरिला ग्लास 3 के साथ आती है। भारत में लॉन्च हुआ वैरिएंट 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है।

Best Mobiles in India

English summary
Bumper Offer : Get latest Honor 5C in just rupees 999. Yes! grab the deal on Flipkart. You can save upto 10,000 rupees in Exchange offer.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X