इस ई-कॉमर्स साइट पर 5,999 रुपए में मिल रहा है Apple iPhone 6

By Neha
|

iPhone बनाने वाली कंपनी ऐपल ने हाल ही में iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X लॉन्च किए हैं। ऐपल की दसवीं एनिवर्सिरी पर इन खास एडिशन के पेश होते ही पुराने आईफोन की कीमत में तेजी से कटौती हुई है। कई ई-कॉमर्स साइट वेबसाइट iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone और iPhone 6S पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं।

इस ई-कॉमर्स साइट पर 5,999 रुपए में मिल रहा है Apple iPhone 6

टॉप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर कस्टमर्स करीब तीन साल पुराने आईफोन 6 को एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,999 रुपए में खऱीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर वेलिड तभी होगा, जब आप iPhone 7 Plus, Samsung Galaxy S8 या ऐसे ही किसी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं। हालांकि ये सोचने वाली बात है कि iPhone 7 Plus प्रीमियम फोन को एक्सचेंज करके कौन iPhone 6 खरीदना चाहेगा। इसके अलावा आईफोन 6 को 25,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस पर कंपनी 3501 का स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है।

<strong>इस टेलिकॉम कंपनी ने किया देश में सबसे पहले 5G नेटवर्क लाने का ऐलान</strong>इस टेलिकॉम कंपनी ने किया देश में सबसे पहले 5G नेटवर्क लाने का ऐलान

फ्लिपकार्ड कई और ब्रांड पर भी एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है, जिनमें Rs Xiaomi Redmi Note 4 पर 3,150 का एक्सचेंज डिस्काउंट, Apple iPhone 6S पर Rs 9,500 का एक्सचेंज डिस्काउंट, Huawei Honor 8 पर 3,400 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर शामिल हैं।

देखिए iPhone X की पूरी रिपोर्ट वीडियो के साथदेखिए iPhone X की पूरी रिपोर्ट वीडियो के साथ

आईफोन 6s को 20,000 रुपए के एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसकी कीमत 37,999 रुपए है, जिसे डिस्काउंट के बाद 17,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। हालांकि ग्राहक को एक्सचेंज ऑफत तभी मिलेगा जब वह इस फोन को किसी फ्लैगशिप फोन के साथ एक्सचेंज किया जाएगा। इसके अलावा iPhone SE का 32 जीबी वेरिएंट जिसकी कीमत 35000 रुपए है पर 26000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर पेश किया जा रहा है।

<strong>लॉन्च के पहले क्यों लीक होते हैं स्मार्टफोन के राज !</strong>लॉन्च के पहले क्यों लीक होते हैं स्मार्टफोन के राज !

बता दें कि ऐपल ने iPhone X लॉन्च कर दिया है औऱ ये 3 नवंबर से इंडियन यूजर्स के लिए अवेलेबल होगा। इसके 64जीबी वेरिएंट की कीमत इंडिया में कीमत करीब 89,000 होगी। वहीं 256 जीबी की कीमत 1,02,000 रुपए होगी। इसके अलावा यूजर्स 29 सितंबर से iPhone 8 and iPhone 8 Plus भी खरीद सकते हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 64,000 रुपए और 86,000 रुपए होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
buy Apple iPhone 6 on Flipkart for Rs 5,999. more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X