अब WhatsApp के माध्यम से ऐसे खरीदें JioPhone Next स्मार्टफोन, प्रोसेस यहाँ जानें

|

JioPhone Next को आखिरकार दिवाली 2021 के मौके पर लॉन्च कर दिया गया है। Reliance Jio - Google डुओ स्मार्टफोन एक किफायती प्राइस के साथ और स्मार्ट फीचर्स के साथ आता हैं। यदि आप भी इस किफायती स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो अब आप इसको WhatsApp के माध्यम से भी ऑनलाइन बुक करा सकते हैं।

अब WhatsApp के माध्यम से ऐसे खरीदें JioPhone Next स्मार्टफोन, प्रोसेस यहाँ जानें

JioPhone Next को व्हाट्सएप के माध्यम से खरीदें

अगर आप जियोफोन नेक्स्ट खरीदना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इसके लिए व्हाट्सएप के जरिए रजिस्टर करना होगा। इसका प्रोसेस बहुत ही आसान है। इसके लिए हमने नीचे विस्तार से पूरा प्रोसेस समझाया है कि आप अपने WhatsApp (व्हाट्सएप) के माध्यम से कैसे JioPhone Next स्मार्टफोन को ऑर्डर कर सकते हैं।

Airtel, Jio और Vodafone Idea के 500 रुपये से कम में आने वाले सबसे बेस्ट प्रीपेड प्लान्सAirtel, Jio और Vodafone Idea के 500 रुपये से कम में आने वाले सबसे बेस्ट प्रीपेड प्लान्स

स्टेप 1 - सबसे पहले आपको इस मोबाइल नंबर 7018270182 को सेव कर लेना हैं।

स्टेप 2 - इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन में WhatsApp को ओपन करना है और जो कॉन्टेंट आपने सेव किया है वो सर्च कर लेना हैं।

JioPhone Next: कैसे चेक करें कि कब उपलब्ध होगा जियोफोन नेक्स्ट आपके नजदीकी स्टोर परJioPhone Next: कैसे चेक करें कि कब उपलब्ध होगा जियोफोन नेक्स्ट आपके नजदीकी स्टोर पर

स्टेप 3 - कॉन्टेंट को ओपन करने के बाद आपको Hi मैसेज भेजने होगा।

स्टेप 4 - चैटबॉट उन ऑप्शन्स को शेयर करेगा जिनके साथ आप जियोफोन नेक्स्ट के लिए अपनी इंटरेस्ट दर्ज कर सकते हैं।

स्टेप 5 - एक बार Confirmation हो जाने के बाद, आप अपना JioPhone Next प्राप्त करने के लिए पास के JioMart रिटेलर के पास जा सकते हैं।

Jio के इस प्लान में 7.96 रुपए में मिलता है 1GB डेटा, जानिए प्लान की पूरी डिटेल्सJio के इस प्लान में 7.96 रुपए में मिलता है 1GB डेटा, जानिए प्लान की पूरी डिटेल्स

व्हाट्सएप के अलावा, इंटरेस्टेड यूजर्स JioPhone Next को जियो मार्ट डिजिटल स्टोर या Jio.com/next पर अपनी इंटरेस्ट रजिस्टर करा सकते हैं।

JioPhone Next के क्या है फीचर्स

जियोफोन नेक्स्ट में 5.45 इंच का टचस्क्रीन एचडी डिस्प्ले मिलता है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QM-215 SoC द्वारा संचालित है जिसे 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

अब Twitter पर पुराने ट्वीट्स ऐसे ढूंढ सकेंगे चुटकियों में, ऐसे करता है यह फीचर कामअब Twitter पर पुराने ट्वीट्स ऐसे ढूंढ सकेंगे चुटकियों में, ऐसे करता है यह फीचर काम

वहीं फोन में 3500mAh की बैटरी और डुअल सिम सपोर्ट भी मिलता है। अगर हम कैमरे की बात करें तो JioPhone Next में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन प्रगतिओएस नाम के एंड्रॉइड गो के स्किम्ड वर्जन पर चलता है।

WhatsApp पर कोई इम्पोर्टेंट मैसेज है, तो अब ऐसे कर सकते हैं उसको अलग जगह सुरक्षितWhatsApp पर कोई इम्पोर्टेंट मैसेज है, तो अब ऐसे कर सकते हैं उसको अलग जगह सुरक्षित

अन्य फीचर्स की बात करें, तो जियोफोन नेक्स्ट में वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक सपोर्ट, प्रगतिओएस, गूगल प्ले स्टोर, यूट्यूब, 10 भारतीय भाषा सपोर्ट, ट्रांसलेशन के लिए सपोर्ट, रीड अलाउड, वॉयस-फर्स्ट एक्सपीरियंस, स्नैप जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

इन 4 तरीकों से चेक करें अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस को, डिटेल्स में जानेंइन 4 तरीकों से चेक करें अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस को, डिटेल्स में जानें

JioPhone Next की प्राइस कितनी है

जियोफोन नेक्स्ट भारत में 6499 रुपये की कीमत के साथ आता है। यदि आप JioPhone Next खरीदना चाहते हैं, तो आप इसको चार ईएमआई ऑप्शन्स के साथ खरीद सकते हैं। ईएमआई ऑप्शन्स 300 रुपये से शुरू होते हैं और 600 रुपये तक मिलते हैं।

WhatsApp पर कोई इम्पोर्टेंट मैसेज है, तो अब ऐसे कर सकते हैं उसको अलग जगह सुरक्षितWhatsApp पर कोई इम्पोर्टेंट मैसेज है, तो अब ऐसे कर सकते हैं उसको अलग जगह सुरक्षित

ईएमआई ऑप्शन के माध्यम से जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) खरीदने के लिए, आपको पहले 1,999 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करना होगा और उसके बाद ईएमआई पेमेंट हर महीने देना होगा। यानी आप इस किफायती मेड इन इंडिया स्मार्टफोन को कम कीमत और ज्यादा फीचर्स के साथ आसानी से खरीद सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो हमारे फेसबुक पेज में या फिर ट्विटर हैंडल में ट्विट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Buy JioPhone Next Via WhatsApp, Follow these Easy Steps

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X