आज अक्षय तृतीया के मौके पर ऐसे खरीदें ऑनलाइन गोल्ड

|

आज यानी 7 मई को पूरे भारत में अक्षय तृतीया (Akshaya Trittiya 2019) मनाई जा रही है। अक्षय तृतीया का भारत का बहुत बड़ा महत्व है तथा इसे काफी शुभ माना जाता है। बता दें, अक्षय तृतीया के दिन पर सोना खरीदना काफी अच्छा माना जाता है।

आज अक्षय तृतीया के मौके पर ऐसे खरीदें ऑनलाइन गोल्ड

फोटो क्रेडिट:- FsquareFashion.com

इसी के साथ भारत में इस दिन से मांगलिक कार्यों का आयोजन भी शुरू हो जाता है। दिवाली की तरह अक्षय तृतीया के दिन भी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। ऐसे में अगर आप आज के दिन सोना खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हम आपको ऑनलाइन गोल्ड खरीदने के बारें में जानकारी देंगे।

ऐसे खरीदें 1500 रुपये का एक्सट्रा गोल्ड

आज के समय में खरीदारी करना काफी आसान हो गया है। देश की आधी से ज्यादा जनसंख्या ऑनलाइन शॉपिंग पर भरोसा करते हैं, जिसके चलते आप घर बैठे सामान मंगा सकते हैं। बाकी शॉपिंग की तरह अब ग्राहक गोल्ड को भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ऑनलाइन गोल्ड खरीदने से आपका काफी समय भी बचेगा।

यह भी पढ़ें:- भारत में लॉन्च हुआ Nokia 4.2, देखिए अनबॉक्सिंग वीडियो और पढ़िए स्पेसिफिकेशंसयह भी पढ़ें:- भारत में लॉन्च हुआ Nokia 4.2, देखिए अनबॉक्सिंग वीडियो और पढ़िए स्पेसिफिकेशंस

बता दें, अक्षय तृतीया के शुभ अवसर के चलते पेटीएम अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। पेटीएम के इस ऑफर के चलते घर बैठ Paytm की ऐप से 24 कैरेट पेटीएम गोल्ड को खरीदा जा सकता है। पेटीएम से गोल्ड खरीदने पर ग्राहकों को 1500 रुपये तक का एक्सट्रा गोल्ड भी दिया जा रहा है।

बता दें, पेटीएम द्वारा खरीदा गया गोल्ड 24 कैरेट का होता है, इसलिए ग्राहकोंं को घबराने की आवश्यकता नहीं है। 1500 रुपये तक का एक्स्ट्रा गोल्ड पाने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप पर लॉगइन करें। 100 रुपये या उससे ऊपर का गोल्ड खरीदें। गोल्ड राशि की रकम को कार्ट में जोड़ने के बाद पेमेंट से पहले AKSTRI1500 प्रोमो कोड डालें है। कोड को अप्लाई करने पर पूरी राशि का 1% एक्सट्रा गोल्ड मिलेगा। बता दें, इस प्रोमो कोड का इस्तेमाल 10 मई 2019 तक किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today, on 7th May Akshaya Trittiya (2019) is being celebrated all over India. India has great importance in Akshaya Tritiya and it is considered quite auspicious. Let us say, it is considered very good to buy gold on the day of Akshaya Tritiya. Here we are talking about buying gold online.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X