990 रुपए में Samsung Galaxy J6 खरीदने का मौका

|

सैमसंग के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। 21 मई को भारत में लॉन्च हुए सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy J6 को सिर्फ 990 रुपए में खरीद सकते हैं। दरअसल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर कई ऑफर्स दे रही है, जिसके बाद इस फोन की प्रभावी कीमत 990 रुपए रह जाएगी।

 

हाल ही में सैमसंग ने गैलेक्सी J6 स्मार्टफोन को भारत में 14999 रुपए में लॉन्च किया गया था। गैलेक्सी J6 स्मार्टफोन के अलावा गैलेक्सी जे8, गैलेक्सी ए6 और ए6 प्लस को भी लॉन्च किया था।

 
990 रुपए में Samsung Galaxy J6 खरीदने का मौका

सैमसंग गैलेक्सी J6 पर ऑफर्स

फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी J6 पर 1000 रुपए का स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसे 13,990 रुपए में खऱीदा जा सकता है। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट 13,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है, जिसके बाद इस फोन को सिर्फ 990 रुपए में खरीदा जा सकता है।

इसके अलावा फ्लिपकार्ट के जरिए गैलेक्सी J6 को ईएमआई पर खरीदने पर एक्सिस बैंक के कस्टमर्स को एक्सट्रा 5 परसेंट डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में रैम और स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया है। फोन के 3जीबी रैम और 32जीबी स्‍टोरेज को फ्लिपकार्ट से 13,990 रुपए में खऱीद सकते हैं। इसके अलावा 4जीबी रैम और 64जीबी स्‍टोरेज ऑप्शन भी मौजूद है।

सैमसंग गैलेक्सी J6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें, तो ये फोन इनफिनिटी डिसप्ले पैनल और ये सैसमंग के यूजर इंटरफेस के साथ एंड्रॉइड 8.0 ओरियो ओएस और सैमसंग पे मिनी कैशलेस पेमेंट सर्विस के साथ पेश किया है। ये स्मार्टफोन Dolby Atmos ऑडियो इंहेंसमेंट के साथ आते हैं, जो शानदार साउंड क्वालिटी देते हैं। इसके अलावा कंपनी ने इन स्मार्टफोन को चैट ऑवर वीडियो फीचर के साथ पेश किया है, जिसमें यूजर्स यूट्यूब, VLC प्लेयर और कंपनी के स्टॉक वीडियो प्लेयर्स पर वीडियो देखते हुए वॉट्सएप और टेक्स्ट मैसेज का रिप्लाई दे सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी J6 स्मार्टफोन में 5.6 इंच का एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिसप्ले दिया है, जो 18.5:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। इस फोन में Exynos 7870 SoC प्रोसेसर दिया है। रैम और स्टोरेज के आधार पर कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल ऑप्शन दिया है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

गैलेक्सी J6 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। लो लाइट में सेल्फी क्लिक करने के लिए ये स्मार्टफोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। ये स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट, 4G वोल्ट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और 3000 mAh बैटरी के साथ आता है।

व्हाट्सएप्प में केसे सेट करें अपनी पसंद की भाषा ?

सैमसंग गैलेक्सी J8 स्मार्टफोन में 6 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी डिसप्ले दिया है, जो 18.5:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। ये स्मार्टफोन ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 450 SoC प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है। ये फोन 16MP+5MP डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में 3500mAh की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
You can buy Samsung Galaxy J6 at just Rs 990 from flipkart.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X