Amazon और Flipkart सेल में खरीदें सैमसंग के स्टोरेज डिवाइस, भरपूर डिस्काउंट के साथ

|

फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर फेस्टिव सेल जारी है। सेल के दौरान दोनों की ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स अपने कस्टमर्स को भारी मात्रा पर डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। इस सेल के दौरान सैमसंग स्टोरेज डिवाइसेस - एक्सटर्नल और इंटर्नल सॉलिड स्टेट डिवाइस (एसएसडी) और माइक्रो एसडी कार्ड पर एक्सक्लूसिव ऑफर्स पेश किए जा रहे हैं। खास बात ये है कि ये ऑफर्स फ्लिपकार्ट की Big Billion Days Sale 2020 और अमेज़न की Great Indian Festival दोनों पर ही उपलब्ध हैं।

 
Amazon और Flipkart सेल में खरीदें सैमसंग के स्टोरेज डिवाइस

एक्सटर्नल SSDs

इस सेल में कस्टमर्स सैमसंग के एक्सटर्नल एसएसडी - PSSD T7 टच पर शानदार ऑफर पा सकते हैं। लैपटॉप बिल्ट-इन-फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है जो कि नेक्स्ट लेवर की सिक्योरिटी देता है। यह 500GB, 1TB और 2TB स्टोरेज के लिए क्रमशः 9,999 रुपए, 14,999 रुपए और 34,999 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं PSSD T7 500GB, 1TB और 2TB को क्रमशः 6,999 रुपए, 12,999 रुपए और 28,999 रुपए पेश किया गया है।

 

इसके अलावा, हाईस्पीड वाला, कॉम्पैक्ट, टिकाऊ और पासवर्ड से सुरक्षित पोर्टेबल एसएसडी PSSD T5 500GB, 1TB और 2TB आकारों की कीमत क्रमशः 5,999 रुपए, 10,999 रुपए और 22,499 रुपए रखी गई है।

इंटर्नल SSD

फ्लिपकार्ट और अमेजॉन की सेल में SATA बेस्ड इंटर्नल SSD 860 EVO 250GB, 500GB, 1TB और 2TB को क्रमश: 3,299 रुपए, 5,299 रुपए, 9,999 रुपए और 22,999 रुपए पेश किया जा रहा है। वहीं NVME / PCI आधारित इंटर्नल एसएसडी रेंज 970 EVO प्लस, जिसकी रीड/राइट स्पीड 3,500/3,300 एमबी/सेंकेंड तक है, उसे आप 250GB, 500GB और 1TB को क्रमशः 4,299 रुपए, 6,799 रुपए और 11,999 रुपए में अपने घर मंगा सकते हैं। सैमसंग के QLC SSD 870 QVO, को 1TB और 2TB एसएसडी को क्रमशः 8,499 रुपए और 15,999 रुपए में सेल के लिए लगाया गया है।

मेमोरी कार्ड

ज्यादा स्पेस और तेज स्पीड वाले सैमसंग EVO प्लस माइक्रोएसडी कार्ड क्रमशः 32GB, 64GB, 128GB, 256GB और 512GB वैरिएंट में क्रमश: 419 रुपए, 649 रुपए, 1,199 रुपए, 2,999 रुपए और 6,499 रुपए की कीमत पर बेचा जा रहा है।

एक्सटर्नल SSD

एक्सटर्नल एसएसडी PSSD T7 टच स्टोरेज ड्राइव की शुरुआती कीमत 8,999 रुपए की ऑफर की जा रही है। इसके साथ ही PSSD T7 लाइटवेट स्टोरेज ड्राइव को 6,999 रुपए की बेस कीमत पर पेश किया जा रहा है। इसके साथ ही PSSD T5 स्टोरेज ड्राइव को 5,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

इंटरनल SSD

इसके अलावा, इंटरनल एसएसडी की बात करें तो SSD 870 QVO के 8GB तक की स्टोरेज ड्राइव 8,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर सेल के लिए लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही SSD 860 EVO V-NAND दमदार एल्गोरिथम-बेस्ड कंट्रोलर के साथ आने वाले स्टोरेज ड्राइव को 3,299 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं फीनिक्स कंट्रोलर और इंटेलिजेंट टर्बोराइट तकनीक के साथ हाईएंड गेमिंग के लिए पेश किए गए SSD 970 EVO प्लस स्टोरेज डिवाइस को 4,299 रुपए की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Festive sale continues on Flipkart and Amazon. During the sale, both online shopping platforms are offering discounts to their customers on huge amounts. Exclusive offers on Samsung storage devices - external and internal solid state devices (SSDs) and micro SD cards are being offered during this sale.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X