
स्मार्टफोन इंडस्ट्री इंडिया एक मुख्य मार्केट के रूप में उभर कर आ रहा है. स्मार्टफोन ब्रांड्स अब अपने लेटेस्ट लॉन्च को इंडिया लेन में देरी नहीं करती हैं, बल्कि हैण्डसेट्स कंपनियां पहले भारत में ही लॉन्च करती हैं. इनमें बजट रेंज से लेकर मिड रेंज और हाई एंड रेंज तक के स्मार्टफोन शामिल रहते हैं.
लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने का सबसे बेहतर ऑप्शन है ई-कॉमर्स साइट्स. फ्लिप्कार्ट और अमेज़न दोनों ही अपने ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स पेश करते हैं, जिसमें ग्राहक हज़ारों बचा सकते हैं.
अब घर बैठे एक OTP से अपने नंबर को करें आधार से लिंक
आज बात कर रहे हैं उन स्मार्टफोन की जो लेटेस्ट हैं, हाल ही में लॉन्च हुए हैं और फ्लिप्कार्ट पर बंपर ऑफर के साथ मौजूद हैं. ये सभी मिड रेंज स्मार्टफोन हैं जिन्हें आप कम से कम कीमत में खरीद सकते हैं.
Xiaomi Mi A1
श्याओमी का स्मार्टफोन मी ए1 जो स्टॉक एंड्रायड के साथ लॉन्च हुआ है, जिसकी भारत में कीमत 14,999 रुपए रखी गई है. इस फोन को फ्लिप्कार्ट पर 14000 रुपए तक के अधिक से अधिक डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. यानी कि अगर आप अपने फोन एक्सचेंज करते हैं तो हो सकता है कि आप इस फोन को 999 रुपए में खरीद पाएं.
Xiaomi Mi Mix 2
श्याओमी का हाल ही में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन जो अपने लुक्स और डिजाईन के लिए बेहद पसंद किया जा रहा है वो है मी मिक्स 2. इस फोन की कीमत 35,999 रुपए है. फ्लिप्कार्ट पर इस फोन को अधिकतम 20,500 रुपए के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.
Oppo F3 Plus
ओप्पो ने हाल ही में अपने सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफोन ओप्पो एफ3 प्लस का 6जीबीएरिम वैरिएंट लॉन्च किया है, जो कि 22,999 रुपए में मिल रहा है. इस फोन पर फ्लिप्कार्ट अधिकतम 21,500 रुपए तक का ऑफ आपको एक्सचेंज ऑफर पर मिल सकता है.
Moto X4
लेनोवो की ब्रांड मोटोरोला का लेटेस्ट स्मार्टफोन जो भारत में लॉन्च हुआ है वो है मोटो एक्स4. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने डूअल रियर कैमरा के साथ पेश किया है. इस फोन की कीमत 20,999 रुपए से शुरू है. फ्लिप्कार्ट पर इस फोन को 20,000 रुपए के एक्सचेंज ऑफर पर पेश कर रही है.
Vivo V7+
वीवो का यह स्टाइलिश स्मार्टफोन वीवो वी7 + 21,999 रुपए में लॉन्च हुआ है. इस फोन में 4जीबी रैम दी गई है. इस फोन की खासियत है इसका सेल्फी कैमरा, जो कि 24मेगापिक्सल का है. इस फोन पर फ्लिप्कार्ट दे रही है 20,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर.
लेटेस्ट टेक अपडेट पाने के लिए लाइक करें हिन्दी गिज़बोट फेसबुक पेज
Gizbot Hindi में टेक्नालॉजी की दुनिया से जुड़े ताजा अपडेट पाने के लिए Subscribe to Hindi Gizbot.