2020 तक एप्पल अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है

|

आजकल पूरी दुनिया इंटरनेट की स्पीड के पीछे भाग रही है। हर किसी को एक अच्छी इंटरनेट स्पीड की जरूरत है। पहले तो इंटरनेट होना भी काफी मुश्किल हुआ करता था लेकिन अब सिर्फ होना ही काफी नहीं है बल्कि उसकी अच्छी-खासी स्पीड भी काफी जरूरी है। इस वजह से अब 4G स्पीड से भी यूज़र्स का काम नहीं चल रहा है और वो 5G स्पीड का इंतजार कर रहे हैं।

2020 तक एप्पल अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है

एप्पल कंपनी जल्द अपने तीन नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। इसी के साथ बताया जा रहा है कि कंपनी आने वाले साल 2020 तक अपने 5G स्मार्टफोन को भी बाजार में उतार सकती है। वहीं टेक एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने बताया कि एप्पल 2020 में अपना 5G iPhone दो स्क्रीन साइज में लॉन्च पेश कर सकती है, जो OLED पैनल के साथ आ सकता है। बता दें, कंपनी 2020 में दो 5G स्मार्टफोन समेत कुल तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

एप्पल का 5G प्लान

Ming-Chi Kuo द्वारा पेश की गई ने रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी अपने नए फोन को 5.4 इंच की डिस्प्ले के साथ पेश करेगी। इसके जरिए Apple उन फैन्स को टार्गेट करना चाहता है जो कॉम्पेक्ट आईफोन खरीदना चाहते हैं। बता दें, कंपनी पहले ही iPhone XS फोन को 5.8 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर चुकी है।

यह भी पढ़ें:- Vivo का 120W Super Fast Charge Tech, जानिए इसकी जानकारीयह भी पढ़ें:- Vivo का 120W Super Fast Charge Tech, जानिए इसकी जानकारी

रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल 2020 में लॉन्च होने वाले iPhone में 6.7-इंच की OLED डिस्प्ले को ये दोनों स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेंगे। बता दें, इन दोनों मोबाइल फोन के साथ कंपनी iPhone XR का अगल अपग्रेड वर्जन भी कंपनी लॉन्च करेगी। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को 6.1 इंच की OLED पैनल के साथ लॉन्च कर सकती है जो LTE को सपोर्ट करेगा।

जानिए कुछ खास बातें

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि एप्पल अपने 5G इनेबल्ड iPhone में Qualcomm के मॉडेम यूज कर सकती है। हालांकि एप्पल का 5G मॉडेम अभी तक तैयार नहीं हुआ है जिसके कारण कंपनी Qualcomm का 5G मॉडेम यूज कर सकती है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपने4G इनेबल्ड iPhone के लिए Intel के मॉडेम का इस्तेमाल कर सकती है।

वहीं, एप्पल कंपनी का कहना है कि वह इस साल सितंबर में तीन नए मोबाइल फोन iPhone 11, iPhone 11 Max और iPhone 11R बाजार में उतार सकती है। कई लीक्स से पता चलता है कि कंपनी अपने iPhone 11 और iPhone 11 Max को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश कर सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Apple company can launch three new smartphones soon. It is being said that the company can also launch its 5G smartphone by the year 2020. At the same time tech analyst Ming-Chi Kuo told that Apple can present its 5G iPhone in two-screen sizes in 2020.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X