Flipkart पर कॉल करो, BJP के मेंबर बनो

By Devesh
|

देश में इस वक्त राजनैतिक गतिविधियां कुछ ज्यादा ही तेज हो गई है क्योंकि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं। इन गतिविधियों में देश की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां भी शामिल होने लगी है। ऐसा ही एक वाक्या पश्चिम बंगाल के एक युवक के साथ हुआ। युवक ने फ्लिपकार्ट पर गलत प्रोडक्ट डिलिवर करने की शिकायत के लिए कॉल किया तो उन्हें बीजेपी की सदस्यता मिल गई। यह सुनकर आपको बड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन ऐसा ही हुआ है।
दरअसल, पश्चिम बंगाल का यह युवक फीफा वर्ल्ड कप का शौकिन है। लिहाजा उसने फ्लिपकार्ट पर हेडफोन ऑर्डर किया ताकि वो रात में घर वालों को परेशान किए बिना फुटबॉल मैच देख सके।

Flipkart पर कॉल करो, BJP के मेंबर बनो

फ्लिपकार्ट वालों ने हेडफोन की जगह तेल की बोतल भेज कर दी। जिसके बाद गुस्साएं युवक यानी ग्राहक ने फ्लिपकार्ट के पैकेट पर लिखे कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल किया। कॉल पर रिंग गई और कॉल कट गया। दूसरी बार फोन लगाने ही जा रहा था कि एक मैसेज आया. जिसकी शुरुआत में लिखा था 'वेलकम टू बीजेपी' यानी बीजेपी में आपका स्वागत है। इसके आगे प्राइमेरी मेंबरशिप नंबर और बाकी की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे।

फ्लिपकार्ट पर बीजेपी का नंबर

Flipkart पर कॉल करो, BJP के मेंबर बनो

इसके बाद हैरान युवक ने दोबारा नंबर डायल किया लेकिन दोबारा वहीं मैसेज आया। अब युवक ने अपने दोस्तों को इस नंबर पर कॉल लगाने के लिए कहा लेकिन उनके पास भी यहीं मैसेज आया। थोड़ी देर की जांच पड़ताल के बाद उन सभी को एहसास हो गया कि 1800 266 1001 बीजेपी का नंबर है। जिसके बाद उन्होंने फ्लिपकार्ट का सही नंबर खोजा और शिकायत दर्ज कराई।

बीजेपी नेता का बयान

Flipkart पर कॉल करो, BJP के मेंबर बनो

हालांकि इस मामले में बीजेपी ने फ्लिपकार्ट से किसी भी तरह के संबंध से इंकार किया है। पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि, बीजेपी का नंबर वेबसाइट और फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। इसे कोई भी शेयर कर सकता है। आप खुद भी इसे शेयर कर सकते हैं, यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है।

फ्लिपकार्ट ने दी सफाई

उधर फ्लिपकार्ट ने इस मामले में अपना बयान देते हुए कहा कि, यह नंबर तीन साल पहले ही छोड़ दिया गया था। हालांकि यह पैकिंग के लिए यूज होने वाले टैप पर प्रिंट था। उन टेप्स में से कुछ अभी भी इस्तेमाल होते हैं। फ्लिपकार्ट ने आगे कहा कि, "शायद ऑपरेटर ने इस नंबर को दोबारा अलॉट कर दिया होगा, क्योंकि अक्सर ऑपरेटर किसी नंबर के 6 महीने तक इस्तेमाल में ना होने पर वहीं नंबर किसी दूसरे को अटॉल कर देते हैं."

इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने उस फुटबॉल प्रशंसक को फोन करके उन्हें गलत प्रोडेक्ट भेजे जाने पर मांफी मांगी और कहा कि वो तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं या चाहे तो फेंक दो। हेडफोन भेजा जा रहा है।

Source : khabar.ndtv.com

 
Best Mobiles in India

English summary
The Flipkart people sent the bottle of oil to the headphones. After which the angry young man, the customer has called the number of customer care written on Flipkart's packet. So he got a BJP membership.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X