क्यों बंद हो रही है Facebook डेटा चुराने वाली ये कंपनी

|

पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक यूजर्स का डेटा चुराने वाली ब्रिटेन की पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म कैंब्रिज एनालिटिका लगातार विवादों में बनी हुई है।

 

अब खबरें आ रही हैं कि कैंब्रिज एनालिटिका जल्द ही बंद होने जा रही है और कंपनी खुद को जल्द ही दिवालिया घोषित करने वाली है। कैंब्रिज एनालिटिका पर आरोप है कि इसने यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल साल 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में किया गया था।

 

इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं और फेसबुक पर एक बार फिर सवाल खड़े हुए थे, कि क्या वाकई फेसबुक यूजर्स की जानकारी सुरक्षित है?

क्यों बंद हो रही है Facebook डेटा चुराने वाली ये कंपनी

बुधवार को रिपोर्ट में सामने आया कि कैंब्रिज एनालिटिका और ब्रिटिश पैरेंट कंपनी SCL इलेक्शंस लिमिटेड के बिजनेस में पिछले कुछ समय में तेजी से गिरावट आई है। कंपनी ने कहा कि फेसबुक डेटा चोरी करने के मामले के सामने आने के बाद कंपनी को काफी वित्तीय नुकसान पहुंचा है और कंपनी की छवि पर भी इसका असर हुआ है।

कंपनी को इस नुकसान की काफी बड़ी मात्रा में भरपाई करनी पड़ी और कंपनी हालत और ज्यादा खराब हो चुकी है। अब कंपनी पूरी तरह से अपना काम बंद करने जा रही है और जल्द ही कंपनी अमेरिका और ब्रिटेन में खुद को दिवालिया घोषित करेगी। वहीं कंपनी के अंदर के सूत्रों ने जानकारी दी है कि कंपनी बंद होने के बाद नए अवतार में वापिसी जरूर करेगी।

क्या था मामला-

पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म कैंब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक यूजर्स का डेटा चोरी किया था। इसका इस्तेमाल कंपनी ने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों और यूके ब्रेग्जिट के जनमत संग्रह में इस्तेमाल करने का आरोप है। कंपनी ने इसके लिए एक क्विज कॉम्पिटीशन पेश किया था, जिसमें भाग लेने के लिए लोगों को अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करना होगा। इस क्विज में एक सवाल का सही जवाब देने पर एक डॉलर जीत सकते थे।

How to check your city pollution Level ? GIZBOT HINDI

कैंब्रिज एनालिटिका ने यूजर्स से फेसबुक के जरिए साइन-अप कराकर यूजर्स का डेटा चोरी कर लिया था। उन यूजर्स के अलावा कंपनी ने यूजर्स की लिस्ट में मौजूद सभी दोस्तों का डेटा भी प्राप्त कर लिया था। इस मामले के सामने आने के बाद फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा था कि उन्होंने कैंब्रिज एनालिटिका को फेसबुक और क्विज को सिंक करने की अनुमति दी थी, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाज नहीं था कि यूजर्स का डेटा चोरी करके स्टोर कर लिया जाएगा और इसका इस्तेमाल चुनाव जैसे मौके पर किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Cambridge Analytica, the firm embroiled in a controversy over its handling of Facebook user data and its British parent SCL Elections Ltd are going to shutdown after suffering a sharp drop in business.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X