एंटी सेक्‍सटिंग ऐप करेगी यौन उत्‍पीड़न से सुरक्षा

|

कैनेडियन पुलिस ने सेक्‍स क्राइम से निपटने के लिए Zipit एप्‍लीकेशन लांच की है "Anti-Sexting App"। इस नई फ्री एप्‍लीकेशन की मदद से 18 साल से कम उम्र के बच्‍चों को सेक्‍सटिंग से बचाया जा सकेगा। आजकल युवाओं में सेक्सटिंग का चलन बढ़ रहा है खासकर शहरी युवाओं की बात करें तो इनके बीच ये चलन काफी है। सेक्सटिंग का मतलब है सेक्सुअल तस्वीरें और मैसेज मोबाइल फोन से एक दूसरे से शेयर करना वहीं युवा एक दूसरे की देखा-देखी युवक इसमें कुछ ज्यादा ही रुचि दिखा रहे हैं।

एंटी सेक्‍स्‍टिंग ऐप में कई फीचर दिए गए हैं जैसे अगर आपको कोई जबरजस्‍ती कॉल करने की कोशिश करता है तो उसे पहले से फीड मैसेज भेज सकते हैं। जैसे "Sorry, just in the middle of something...।

इस ऐप को खासतौर से कैनेडियन टीन्‍स के लिए लांच किया गया है लेकिन इसे गूगल प्‍ले से दुनिया में कहीं भी डाउनलोड किया जा सकता है। सेक्‍स क्राइम यूनिट के मैनेजर स्‍कॉट नेयलर के अनुसार पिछले दो सालों में सेक्‍सटिंग से जुडे मामलों में काफी तेजी से बढ़ोत्‍तरी हुई है जो चिंता का विषय है। वैसे 18 साल से कम उम्र में सेक्‍सटिंग करना मना है इसे चाइल्‍ड र्पोनोग्राफी के दायरे में रखा जाता है लेकिन 18 साल से कम उम्र के बच्‍चों को सजा देना सही नहीं।

1

1

ऐप की मदद से आप शेयर की गईं फोटो अपने दोस्‍तों को भी भेज सकते हैं।

2

2

ऐप में फर्ल्‍ट करने से पहले ढेरों एडवाइस भी दी गई है।

3

3

ऐप में चाइल्‍ड लाइन का नंबर भी दिया गया है जिससे आप सीधे पुलिस को भी कॉल कर सकते हैं।

4
 

4

Zipit को गूगल प्‍ले से फ्री भी डाउनलोड कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X