8,999 रुपए में आ गया सबसे लेटेस्‍ट ऑपरेटिंग सिस्‍टम वाला स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

एंड्रायड स्‍मार्टफोन की रेस में सेलकॉन ने दो नए हैंडसेट बाजार में उतारे हैं, मिलेनियम ईलाइट क्‍यू 470 और मिलेनियम पॉवर क्‍यू 3000। दोनों हैंडसेटों की खासियत है कम कीमत में दिया गया एंड्रायड का सबसे लेटेस्‍ट एंड्रायड 4.4 ओएस, सेलकॉन ने मिलेनियम इलाइट क्‍यू 470 को 11,999 रुपए और मिलेनियम पॉवर क्‍यू 3000 स्‍मार्टफोन 8,999 रुपए में, सेलकॉन के नए फोन एक्‍सक्‍लूसिवली स्‍नैपडील में कुछ समय बाद मिलना शुरु हो जाएंगे।

8,999 रुपए में आ गया सबसे लेटेस्‍ट ऑपरेटिंग सिस्‍टम वाला स्‍मार्टफोन

मिलेनियम ईलाइट क्‍यू 470
मिलेनियम ईलाइट क्‍यू 470 में ड्युल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रायड का 4.4 किटकैट ओएस दिया गया है, फोन में 4.7 इंच की एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 720x1280 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। स्‍क्रीन में वन ग्‍लास सॉल्‍यूशन टेक्‍नालॉजी सपोर्ट दिया गया है। 1.3 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ फोन में 1 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडीकार्ड स्‍लॉट की मदद से आप 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

8,999 रुपए में आ गया सबसे लेटेस्‍ट ऑपरेटिंग सिस्‍टम वाला स्‍मार्टफोन

मिलेनिय इलाइट Q3000
इलाइट Q3000 में 5 इंच की एफडब्‍लूवीजिए स्‍क्रीन दी गई है जो 480x854 पिक्‍सल सपोर्ट करती है। फोन की इंटरनल मैमोरी क्‍यू 470 से कम है इसमें 4 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। इसके कैमरा फीचरों पर नजर डालें तो फोन में 8 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। 3000 एमएएच की बैटरी से लैस क्‍यू 3000 12 घंटे का टॉक टाइम और 375 घंटों का स्‍टैंडबॉय टाइम 3जी नेटर्वक में देता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
We have a host of Indian smartphone manufacturers who have taken a liking toward the budget segment of the market. And while that list keeps growing with new names, other existing ones are making sure they don't miss out on the ride.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X