TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
स्वदेशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सेंट्रिक ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन सेंट्रिक L3 पेश कर दिया है। इंडियन स्मार्टफोन यूजर्स इस समय मिड और स्टार्ट रेंज स्मार्टफोन काफी पसंद कर रहे हैं। इसी को ध्यान रखते हुए सेंट्रिक ने भी स्टार्टिंग रेंज स्मार्टफोन पेश किया है।
Centric L3 को 6,749 रुपए कीमत के साथ पेश किया गया है। इस फोन के खास फीचर्स की बात करें, तो ये फोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ आता है। इसके साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन में दमदार बैटरी दी है। आइए जानते हैं इसके सभी स्पेक्स और फीचर्स के बारे में।
सेंट्रिक L3 स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया है, जो 1280x720 पिक्सल्स स्क्रीन रिजॉल्यूशन है। फोन के स्क्रीन पर 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। सेंट्रिक ने अपने इस फोन में फ्रंट साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Moto C Plus पर बंपर डिस्काउंट, ये भी होंगे ऑफर्स
डुअल सिम के साथ आने वाले सेंट्रिक L3 फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर, माली T720 MP2 GPU दिया है। ये फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। फोन में 2GB रैम दी गई है। डेटा स्टोरेज के लिए फोन में 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे बढ़ाने के लिए 256GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को दे रही है 2GB फ्री डेटा
सेंट्रिक के इस बजट स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3050mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी फोन में 15 घंटे की बैकअप देती है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, GPS, FM रेडियो, और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट है।
सेंट्रिक एल3 में Triaxial एक्सेलरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर भी दिए गए हैं। अगर आप इस फोन को खऱीदने का सोच रहे हैं, तो ये फोन ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस फोन को क्वार्टज ग्रे और रेजिन ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया है।