आ गया 320 जीबी मैमोरी वाला एंड्रायड स्‍मार्टफोन

|

सीईएस 2015 टेक एक्‍सपो में सेजस नाम की कंपनी ने एक ऐसा स्‍मार्टफोन पेश किया है जो मैमोरी के मामले में किसी भी बड़े ब्रांड के फोन को पीछे छोड़ सकता है।

पढ़ें: भारत में कहीं भी भेजें फ्री एसएमएस ?

सेजस V2 एंड्रायड स्‍मार्टफोन में 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी और 128 जीबी के दो माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट सपोर्ट दिया गया है। यानी कुल मिलाकर इसमें आप 320 जीबी का मैमोरी स्‍पेस यूज कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें कई दूसरे फीचर भी दिए गए हैं।

Memory

Memory

Saygus एक अमेरिकी कंपनी है जिसने पहली बार ऐसा स्‍मार्टफोन पेश किया है जिसमें कुल 320 जीबी तक का मैमोरी सपोर्ट दिया गया है।

OS

OS

सेजस वी 2 में एंड्रायड का 4.4.4 किटकैट ओएस दिया गया है।

Processor

Processor

सेजस वी 2 में 2.5 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर क्‍वॉलकॉम प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दी गई है।

Battery
 

Battery

फोन में 3100 एमएएच बैटरी दी गई है, इसके साथ पॉवर सेविंग चिप की मदद से ये कम पॉवर कंज्‍यूम करता है।

Camera

Camera

मैमोरी के अलावा इसका कैमरा भी काफी दमदार है, सेजस वी 2 में 21 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और 13 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।

Feature

Feature

फोन के दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो सेजस वी 2 में फिंगरप्रिंट स्‍कैनर, वॉयरलैस चार्जिंग, एनएफसी जैसे फीचर दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X