नवाबो वाले शौक रखते हैं तो खरीदिए लैम्बोर्गिनी का 3.7 लाख रुपये में ये स्‍मार्टफोन

|

नवाबों के दिन भले ही चले गए हों लेकिन उनका शौक रखने वालों की कमी नहीं हैं, ऐसा ही शौक रखने वाले के लिए लैम्बोर्गिनी ने स्‍मार्टफोन लांच किया है। जिसकी कीमत 3.7 लाख रुपए के करीब है। लैम्‍बोर्गिनी 88 टॉअरी नाम के इस फोन को सीईएस 2015 टेक शो में पेश किया गया है।

पढ़ें: कोडेक ने लांच किया अपना पहला एंड्रायड स्‍मार्टफोन IM5

नवाबो वाले शौक रखते हैं तो खरीदिए लैम्बोर्गिनी का 3.7 लाख रुपये में ये स्‍मार्टफोन

लैम्‍बोर्गिनी 88 टॉआरी को ग्‍लोबल मार्केट में लांच किया गया है। इसके लिए इसे अनलॉक वर्जन में उतारा गया है जिससे किसी भी देश में फोन को आसानी से प्रयोग किया जा सके। फोन के बैक में स्‍टेनलेस स्‍टील और लेदर का प्रयोग किया गया है।

पढ़ें: दुनिया की सबसे पतली पोर्टेबल हार्डड्राइव हैं ये, नाम है "सेवन"

नवाबो वाले शौक रखते हैं तो खरीदिए लैम्बोर्गिनी का 3.7 लाख रुपये में ये स्‍मार्टफोन

लैम्बोर्गिनी 88 टॉअरी में दिए गए फीचर

टॉअरी में 5 इंच की एचडी स्‍क्रीन दी गई है साथ में 2.3 गीगाहर्ट प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और एंड्रायड प्‍लेटफार्म दिया गया है। अब इतनी कीमत अदा करेंगे तो कुछ एक्‍ट्रा फीचर तो मिलना ही चाहिए। लैम्बोर्गिनी 88 टॉअरी में 20 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। लैम्बोर्गिनी 88 टॉअरी को 5 कलर ऑप्‍शनों के साथ बाजार में उतारा गया है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X