CES 2021 : TCL ने पेश की पेपर की तरह रोल और रबर की तरह खिंचने वाली स्क्रीन

|

टेक कंपनी TCL ने CES 2021 के दौरान अपने रोल होने वाला कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन को पेश किया है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.7-इंच की है लेकिन टच करने पर आप इसे 7.8-इंच के टैब में बदल सकते हैं। रोलेबल स्मार्टफोन के साथ साथ टीसीएल ने CES 2021 के दौरान OLED Scrolling Display टेक्नोलॉजी को भी पेश किया है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आगे फ्लैक्सीबल टीवी, कर्व्ड और फोल्डेबल डिस्प्ले बनाने के लिए किया जा सकता है।

CES 2021 : TCL ने पेश की पेपर की तरह रोल और रबर की तरह खिंचने वाली स्क्रीन

TCL का रोलेबल फोन

टीसीएल का रोलेबल फोन छोटा है और साथ ही पॉकेट फ्रेंडली भी है। इसकी OLED स्क्रीन है जो कि रोल हो सकती है। यह डिस्प्ले 6.7-इंच की है लेकिन आप इसे 7.8-इंच के टैब में बदल सकते हैं। स्मार्टफोन को टैब में कंवर्ट करने पर फोन का इंटरफेस भी बदल जाता है। इस फोन का बैक रिफ्लेक्टिव फिनिश के साथ आता है।

बता दें कि कंपनी ने अपने रोलेबल स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट 2020 में टीज किया था। TCL के जनरल मैनेजर का कहना है कि उनकी कंपनी इस फोन को इस साल फ्लैक्सीबल डिस्प्ले के साथ लॉन्च करेगी। फिलहाल कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है कि यह रोलेबल है या फोल्डेबल स्मार्ट होगा।

OLED scrolling display

रोलेबल फोन के साथ साथ टीसीएल ने OLED scrolling display को भी इंट्रोड्यूस किया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस टेक्नोलॉजी से लैस दो स्मार्टफोन जल्द ही पेश किए जा सके हैं। ये OLED scrolling display 17.0-इंच की है। आप इसे रोल करने के साथ साथ किसी बुक की तरह खोल सकते हैं। कंपनी नेे दावा किया है कि यह डिस्प्ले 100% color gamut ऑफर करती है। यह नई टेक्नोलॉजी TCL China Star Optoelectronics Technology (CSOT) ने पेश की है जिसे फ्लैक्सीबल टीवी, कर्व्ड और फोल्डेबल डिस्प्ले में यूज किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Tech company TCL has introduced its concept smartphone to be rolled out during CES 2021. The display of this smartphone is 6.7-inch but you can change it to a 7.8-inch tab when touched. Along with the rollable smartphone, TCL has also introduced OLED Scrolling Display technology during CES 2021.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X