अब जूते से चार्ज होंगे आईफोन और आईपॉड, चौंक गए न, जीं हा यह खबर सौ फीसदी सही है, दरअसल यूके की दिग्गज दूरसंचार कंपनी ऑरेंज और गॉटविंड ने एक ऐसा जूता बनाया है जो डांस करने या फिर चलने पर पॉवर जनरेट करेगा और उसी पॉवर से आप अपने आईफोन या आईपॉड को चार्ज कर सकते हैं।
पढ़ें: 4,000 रुपए के अंदर टॉप 5 एंड्रॉयड टैबलेट
वैलिंगटन नाम के इस खास जूते में हीट को इलेक्ट्रेनिक एनर्जी में कनवर्ट करने की तकनीक दी गई है जिसकी मदद से यह पॉवर जेनरेट करते हैं। कंपनी के अनुसार 12 घंटे तक इन जूतों को पहनने पर आप अपने एप्पल प्रोडेक्ट को पूरी तरह चार्ज हो जाएगा। भारत में फिलहाल यह खास जूते बिक्री के उपलब्ध नहीं है। हालाकि इससे पहले भी टीशर्ट और दूसरी चीजों से आईफोन और आईपैड चार्ज करने के कई प्रोडेक्ट बाजार में उपलब्ध हैं।
पढ़ें: अपने एंड्रॉयड फोन में कैसे इंस्टॉल करें एंटीवायरस
Gizbot Hindi में टेक्नालॉजी की दुनिया से जुड़े ताजा अपडेट पाने के लिए Subscribe to Hindi Gizbot.