लोगों को लगा झटका, फ्रीडम251की साईट हुई क्रैश!

By Agrahi
|

बुधवार को लॉन्च हुए दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 की साईट गुरुवार को क्रैश हो गयी। फोन की बुकिंग के समय लोगों को तगड़ा झटका लगा। हजारों लोग इस फोन को बुक करने के लिए तरी कर रहे थे। फोन की बुकिंग गुरुवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई थी। लेकिन बुकिंग शुरू होते ही साईट क्रैश हो गयी।

 
लोगों को लगा झटका, फ्रीडम251की साईट हुई क्रैश!

दरअसल गुरुवार सुबह से ही कई लोगों ने फोन को बुक करने के लिए तरी किया। बुकिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जैसे ही पेमेंट के लिए प्रोसीड किया तो पेमेंट का पेज ही नहीं खुल रहा था। साथ ही सारी भरी हुई डिटेल्स गायब हो जा रही थी। कंपनी के कस्टमर केयर के भी सभी नंबर व्यस्त आ रहे हैं। दुनिया के इस सबसे सस्ते फोन को ले पाने की बातें अभी बातें ही हैं, क्योंकि साईट में आई इस खराबी से फोन की बुकिंग तो नहीं हो पाई है।

 
लोगों को लगा झटका, फ्रीडम251की साईट हुई क्रैश!

बता दें कि यह फोन मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत बनाया गया है। भारतीय कंपनी रिंगिंग बेल्स के बनाए इस फोन की कीमत केवल 251 रुपए है। बुधवार को इस फोन को बीजेपी के नेता मुरली मनोहर जोशी ने लॉन्च किया था।

लोगों को लगा झटका, फ्रीडम251की साईट हुई क्रैश!

दुनिया के इस सबसे सस्ते फ़ोन में सभी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फ्रंट 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा व 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 1जीबी रैम व 8जीबी इंटरनल मेमोरी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
World's cheapest smartphone Freedom 251 website crashed today. People were shocked as they could not book phone for themselves.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X