यूएस को पीछे छोड़ चाइना ने बनाया दुनियां का सबसे तेज कंप्‍यूटर

|

अमेरिको पीछे छोड़ते हुए चाइना ने दुनियां का सबसे तेज सुपर कंप्‍यूटर बनाया है जो 54.9 क्‍वॉड्रिलियन कैलकुलेशन 1 सेकेंड में कर स‍कता है। इससे पहले यूएस का टाइटन सुपर कंप्‍यूटर माना जाता था जो 33.86 क्‍वॉड्रिलियन कैलकुलेशन 1 सेकेंड में करता था।

 

यह अमेरिका के टाइटन सुपरकम्प्यूटर से अधिक उत्कृष्ट है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तियान्हे-2 नामक इस सुपरकम्प्यूटर का निर्माण करने वाले चीन के राष्ट्रीय रक्षा प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने कहा है कि गणना की इसकी अधिकतम क्षमता 54.9 क्वाड्रिलयन प्रति सेकंड की है।

इस सुपरकम्प्यूटर का पहला संस्करण तियान्हे-1ए नवंबर 2010 से जून 2011 के बीच दुनिया का सबसे तेज सुपरकम्प्यूटर था, जो जापान के 'के कम्प्यूटर' से उत्कृष्ट था।

DARPA

DARPA

साइट- आईबीएम डेवलपमेंट इंजीनियरिंग
मैन्‍यूफैक्‍चर- आईबीएम
देश- यूनाइटेंड स्‍टेट
प्रोसेसर- पॉवर 7 8C 3.836 गागाहर्ट
कोर- 63360
ऑपरेटिंग सिस्‍टम- लीनिक्‍स
स्‍पीड-1.52 पेटाफ्लॉप

(Fermi)

(Fermi)

मैन्‍यूफैक्‍चर आईबीएम
देश- इटली 
प्रोसेसर पॉवर- BQC 16C 1.60 गीगाहर्ट 
कोर- 16384 
पॉवर- 821.88 किलो वॉट 
स्‍पीड- 1.73 पेटाफ्लॉप

(Tianhe-1A)
 

(Tianhe-1A)

साइट- नेशनल सुपर कंप्‍यूटिंग सेंटर मैन्‍यूफैक्‍चर- एनयूडीटी
देश- चाइना
प्रोसेसर- नियॉन एक्‍स 5670 6 सी2.93 गीगाहर्ट
कोर- 186368
पॉवर- 4040.00 किलो वॉट
मैमोरी- 229376 किलोवॉट
ऑपरेटिंग सिस्‍टम- लीनिक्‍स

(Stampede)

(Stampede)

टेक्‍सास एडवांस कंप्‍यूटिंग सेंटर
मैन्‍यूफैक्‍चर- डेल
प्रोसेसर- नियॉन ई5 2680 8C 2.700 गीगाहर्ट
कोर- 204900
मैमोरी- 184800 जीबी
इंटरकनेक्‍ट- इंफीनिबैंड FDR
कंपाइलर- इंटल स्‍पीड 2.6 पेटा फ्लॉप

सुपरएमयूसी

सुपरएमयूसी

मैन्‍यूफैक्‍चर: आईबीएम
देश: जर्मनी
आर्किटेक्‍चर: आईडेटा प्‍लेक्‍स DX360M4
कोर: 147456
इंटरकनेक्‍ट: इंफनीबैंड
एफडीआर पॉवर: 3422.67 किलो वॉट

(JUQUEEN)

(JUQUEEN)

मैन्‍यूफैक्‍चर- आईबीएम
देश- जर्मनी
प्रोसेसर- BQC 16C 1.600 गीगाहर्ट
कोर- 393216 रुपए
मैमोरी- 393216 मैमोरी
ऑपरेटिंग सिस्‍टम- लीनिक्‍स
स्‍पीड- 4.14 पेटाफ्लॉप

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X