चाइना में 170000 से ज्यादा सरकारी माइक्रोब्लाग हैं

|

भारतीय बाजार में हर कहीं आपको चाइनीज सामान मिल जाएगा। हम में से काफी लोगों को चाइनीज सामान पसंद भी नहीं आता लेकिन दोस्‍तों चाइना इंटरनेट क्रांती के मामले में हमसे कई गुना आगे हैं। आपको जानकार हैरानी होगी चीन में पिछले वर्ष के अंत तक 1,70,000 सरकारी माइक्रोब्लाग थे। जरा सोंचिए ये संख्‍या केवल सरकारी माइक्रोब्‍लागों की है जबकि कई दूसरे प्राइवेट माइक्रोब्‍लॉग भी हैं, यह जानकारी बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई है।

चाइना में 170000 से ज्यादा सरकारी माइक्रोब्लाग हैं

सिन्हुआ के मुताबिक चाइना एकेडमी ऑफ गवर्नेस के तहत ई-गवर्नमेंट रिसर्च सेंटर की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 20 दिसंबर 2012 तक देश में 176,714 माइक्रोब्लाग अकाउंट थे। इन अकाउंटों में से 113,382 अकाउंट कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की समितियां, विधायिका से जुड़े लोग, सरकारें, राजनीतिक सलाहकार, पार्टी निगरानीकर्ता और न्यायिक एवं अभियोजन एजेंसियों के हैं।

शेष 63,332 इन एजेंसियों के अधिकारियों और कर्मचारियों के हैं। ये रिपोर्ट weibo.com, t.qq.com, t.home.news.cn और t.people.com.cn चाइनीज माइक्रोब्‍लॉगिंग सविर्स प्रोवाइडरों ने मिलकर जारी की है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X